ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश में टीबी मरीजों को पोषण भत्ता में बड़ी राहत, अब मिलेंगे 1000 रुपये प्रति माह मध्य प्रदेश में MSP पर सोयाबीन बेचने में किसानों की रुचि कम, बेहतर दाम की उम्मीद में रोक रखी है उपज Ladli Behna Yojana: 18वीं किस्त के तहत जल्द मिलेंगे 1250 रुपए, जानें पूरी खबर रहटगांव: सुनिए सरपंच साहब कब जागोगे ! रहटगांव जो तहसील मुख्यालय लेकिन विकास से कोसों दूर है। जिले ... भाजपा नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज ! हरदा कलेक्टर श्री सिंह बोले खेती की उन्नत तकनीकों के संबंध में किसानों को प्रशिक्षण दें! खाद बीज की ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 नवंबर 2024 का राशिफल, इन चार राशिवालों की चमकेगी आज किस्मत, होगा धन लाभ डॉक्टर भरत काटकर के समर्थन में आया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, SP को सौंपा ज्ञापन! पुतला फूंकने वाले पर ... Ladli Behna Yojana: इन बहनों को नहीं मिलेगी अगली किस्त, सरकार ने हटाया नाम, नहीं मिलेंगे ₹1250 Ladli Behna Awas Yojana Installment Date: लाड़ली बहना आवास योजना की पहली किस्त के 25000 रुपए जारी

MP BIG NEWS: नवजात जो दिखता है जलपरी की तरह लिंग देखकर लोग हैरान, पढ़े पूरी खबर

मकड़ाई समाचार शिवपुरी। आजकल कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। अब जो मामला सामने आया है वह शिवपुरी के पिछोर के मनपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसे देखने वालों के होश उड़ गए।

बताया जा रहा है ये बच्चा असमान्य है। जी हाँ लेकिन देखने में बच्चा बिल्कुल इंसानों जैसा है। हालाँकि उसका लिंग का अनुमान लगाना मुश्किल है। जी हाँ और बताया जा रहा है ये बच्चा जलपरी या जलमछली की तरह दिखाई दे रहा है। केवल यही नहीं बल्कि इस बच्चे को देख परिजनों के साथ डॉक्टर्स भी हैरान है। फिलहाल बच्चे का उपचार जारी है।बताया जा रहा है मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीती रात एक जन्मजात विकृति के साथ एक नवजात ने जन्म लिया।

- Install Android App -

नवजात के इंसानों के शिशु की तरह दो हाथ और सिर सभी अंग सही सलामत है। हालाँकि नवजात के दोनों पैर पूरे तरीके से विकसित नहीं हो पाए, जिसके बाद बच्चे को जन्म के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने तत्काल जच्चा सहित शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।यहाँ जिला अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर नवजात पर विशेष नजर रखे हुए हैं। इस मामले में भोड़न गांव की रहने वाली भावना पत्नी अरविंद्र पाल को प्रसव पीड़ा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा में बीती शाम 7 बजे भर्ती कराया गया था। वहीं शाम साढ़े सात बजे प्रसूता भावना ने एक नवजात को जन्म दिया।

हालाँकि जन्मा नवजात सामान्य नहीं था।जी दरअसल नवजात पूर्ण विकसित पैदा नहीं हुआ था और नवजात सामान्य न होने की वजह से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जच्चा बच्चा को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है बच्चे का वजन 1 किलो 48 ग्राम है, जो सामान्य से भी कम है। जी हाँ और इसके साथ ही नवजात के मल-मूत्र द्वार भी नहीं है। डॉक्टर का कहना था ऐसे केस में गर्भवती सही समय पर अपनी जांच नहीं करवाती हैं, इसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।