MP BIG NEWS: 3 एटीएम तोड़कर 43 लाख 68 हजार रूपये ले उड़े बदमाश, आई-20 कार से आये थे साथ में गैस कटर सहित पूरा सामान था
ग्वालियर. इन दिनों चोरो के होशले बुलंद है पुलिस का इन चोरो को जरा सा भी भय नही है। वही पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठ रहे है। शहर में चोरो ने एक ही रात में तीन जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरो ने एटीएम गैस कटर से काटकर 43 लाख 68 हजार रूपये 90 मिनट में 5 बदमाश गायब हो गये। यह सभी बदमाश सिर पर कैप हाथ गिलब्स मुंह पर मास्क पहने हुए थे। एटीएम तोड़ते समय एटीएम में लगे कैमरों में कैद न हो सके इसलिये उन्होंने कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर दिया जिससे कैमरों वीडियो रिकॉर्ड होना बन्द हो गयी। एसबीआई के 2 एटीएम तोड़े जिसमें पहला एटीएम शिर्डी मंदिर के पास दूसरा एटीएम सेवानगर और शताब्दीपुरम स्थित फोजी के मकान में तीसरा सैन्ट्रल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह 5 बदमाश आई-20 की कार गैस कटर सहित एटीएम को तोड़ने का पूरा सामान लेकर साथ चले रहे थे।
सबसे पहले पहुंचे टीआई आलोक परिहार
इसकी सबसे पहली खबर सुबह नाइट गश्त कर रहे हजीरा थाने की टीआई आलोक परिहार को लगी थी। सुबह 5 बजे से घटनास्थल पर तैनात रहें। घटनास्थल पर सबसे पहले एसपी अमित सांघी, उसके बाद एएसपी अभिनव चौकसे, सत्येन्द्रसिंह तोमर, राजेश दंडोतिया, सीएसपी रवि भदौरिया, नागेन्द्र सिकरबार, टीआई विवेक अष्ठाना मौके पर पहुंचे।
एटीएम में लगे थे 4 कैमरे
इन बदमाशों के एटीएम लूटने के घटना का जिस तरह से अंजाम दिया है उससे प्रोफेशनल थे अपनी कार में 10 मिनट में एटीएम को लूटने का पूरा सामान अपनी कार में लेकर चल रहे थे पहला एटीएम शिर्डी सांई बाबा मंदिर के पास 1 बजकर 52 मिनट पर तोड़ा दूसरा सेवानगर स्थित एटीएम 1 बजे कर 30 बजे तोड़ा और शताब्दीपुरम के एटीएम को तोड़ा गया। एटीएम में लगे कैमरे इन बदमाशों को कैद न कर पाये इसके लिये इन्होंने ब्लैक स्प्रे का उपयोग किया। ताले के अन्दर कैद डीवीर को ताला तोड़कर यह लुटेरे कैमरों के डीवीआर अपने साथ ले गये।
यहां पर की गयी नाकाबंदी
एटीएम लुटेरों को पकड़ने के लिये मॉर्निंग गश्त कर रहे टीआई आलोक परिहार ने बरैठा, सिरोल, पनिहार, पुरानी छावनी और मुरैना के बैरियर को समय पर बंद करवा दिये जिससे लुटेरें पकड़े जा सके।
एटीएम में 100 के नोट थे
शुक्रवार की शाम को ही एटीएम के अंदर 4 ट्रे में नोट भरे गये थे इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरे पहले से रैकी कर रहे थे उन्हें मालूम था कि इन 3 एटीएम के अंदर पैसा है। सेवानगर स्थित एटीएम में 100 रूपये के नोट थे जिसमें लगभग 13 लाख रूपये थे। जबकि पड़ाव स्थित एटीएम में 100, 200 और 500 रूपये के नोट थे कुल 17 लाख रूपये थे।
जल्द पकड़े जायेंगे लुटेरे
लुटेरों को तलाशने में जुटी है टीम वैसे तो 2 दिन के अवकाश पर हूं, यह मेवाती लोग है 2-3 दिन के अंदर पकड़ लेंगे, जल्द क्लियर हो जायेगी।
अमित सांघी, एसएसपी, ग्वालियर