ब्रेकिंग
कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस... सीपीएम महासच‍िव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन,  परिजन ने शव को एम्‍स में दान क‍िया हजारों की संख्या में 13 सितंबर को किसान पहुँचेंगे हरदा मुख्यालय। जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतज़ाम  सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

MP BIG NEWS: हरदा आने वाले 72 घंटो मे भारी बारिश की चेतावनी ! नदी नाले सब उफान पर ।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। विगत एक सप्ताह से कही लगातार तो कहीं रुक रुक कर हो रही बारिश ने लोगो को परेशान कर रखा है। इंदौर भोपाल मे गुरुवार शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। शनिवार को भी सुबह भी हलकी बारिश हुई ऐसा शाम को भी माहौल बना रहा। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे भारी बारिश के बताए है। शनिवार की शाम से देर रात में अशोकनगर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, हरदा, कटनी, मैहर, मंडला, नर्मदापुरम, नरसिम्हपुर, निवाड़ी, सीहोर, शिवपुरी, सीधी, विदिशा मेंफ अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की बात कही है।

प्रशासन को चौकस रहना जरुरी है

- Install Android App -

पूर्व में भारी बारिश के चलते हुई घटना को ध्यान रखते हुए सावधान रहने की आवश्यकता है उसके साथ ही हैल्प लाइन नंबर को आमजन के लिए उपलब्ध कराए जाना चाहिए।

MP BIG news: खुले बोरवेल में दुर्घटना होने पर होगी एफ.आई.आर, बचाव कार्य की राशि भी ड्रिलिंग एजेंसी एवं भूमि स्वामी से वसूली जाएगी