ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

MP BREAKING NEWS : नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवकों की डूबने से मौत, चारों के शव बरामद !

स्थानीय गोताखोरों सहित एसडीआरएफ की टीम ने तलाश सभी शव बाहर निकाले

मकड़ाई समाचार बड़वानी। मध्यप्रदेश में फिर बड़ा हादसा हुआ है। चंबल नदी के बाद नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लोग डूब गए। जिससे चारों की मौत हो गई और सभी शव बरामद कर लिए गए है। एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया। सभी लोग जमात में शामिल होने आए थे। इस हादसे के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। घटना बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारा की है।

- Install Android App -

जानकारी के मुताबिक अंजड़ के ग्राम लोहारा स्थित नर्मदा नदी के घाट पर यह बड़ा हादसा हुआ है। नहाने के दौरान 3 लोग गुजरात और धार जिले के मिर्जापुर के युवक डूब गए। बताया जा रहा है कि नहाते समय एक व्यक्ति डूबने लगा जिसे बचाने 3 लोग कूदे थे। जिन्हें बचना के दौरान चारों डूब गए। चारों मृतकों की पहचान मोहमद किफयतुल्ला अमरपुरा गुजरात, असरार ग्राम टोकरियां गुजरात, जुनेद ग्राम टोकरियां गुजरात और मोहम्मद ज़ुबेद ग्राम मिर्जापुर जिला धार (उम्र 30 से 40 के बीच) के रूप में हुई है।

जिसमें मिर्जापुर और एक गुजरात निवासी 2 युवक के शव बरामद कर लिए गए है, जबकि 2 युवक की लाश बाद में बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार गुजरात से 11 लोग जमात में शामिल होने जिला धार के मिर्जापुर आए थे, जहां से नहाने के लिए नर्मदा नदी में आए थे और नहाते समय डूब गए। स्थानीय गोताखोरों सहित एसडीआरएफ की टीम ने तलाश सभी शव बाहर निकाले।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के चंबल नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। शिवपुरी जिले के 17 लोग कैला देवी के दर्शन करने राजस्थान जा रहे थे। इस दौरान शनिवार को सभी चंबल नदी में बह गए थे। एक एक कर सभी 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। मामला मुरैना, श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच टेटरा थाना क्षेत्र के रायडी–राधेन घाट का है।