राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं सीएम यादव ने दुर्घटना पर दुःख जताया है
जिला कलेक्टर एसपी अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद
सोमवार की सुबह राजस्थान मनोहरथना विधायक पहुंचे।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़। रविवार की रात करीब 9.30 बजे बारातियो से भरी एक ट्रैक्टर .ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 30-35 सवारी दब गई थी। इस दुर्घटना में 13 लोगो की मौत हो गई। बाकी उपचार भोपाल और राजगढ़ में चल रहा है। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं। हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं, हर संभव मदद की जा रही है। घायलों का बेहतर तरीके से उपचार किया जा रहा है।
विवाह की खुशियां बदली मातम में
यह हादसा बहुत ही दर्दनाक था राजस्थान की बारात लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली जिसमें बधाई के गीत गाए जा रहे थे हर एक बाराती शादी में शामिल होने की खुशी में था। मप्र की सीमा में प्रवेश करने के बाद पलट गई जिसमें 13 बारातियों की मौत हो गई। राजस्थान के सहरिया आदिवासी समाज की बारात थी यह बिना मुहुर्त के अपनी परंपरा के अनुसार ब्याह शादी करते है।
मृतको के परिजन पहुंचे अस्पताल
सोमवार की सुबह राजस्थान मनोहरथना विधायक पहुंचे। अब इन मृतकों के परिजन राजगढ़ जिला अस्पताल भी भारी मात्रा में एकत्रित हो गए है।शवों को अपने गांव ले जाने की तैयारियां चल रही है।