ब्रेकिंग
टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...

MP Breking News: तहसीलदार पर लगा महिला कर्मचारी को यौन प्रताड़ना देने का आरोप

राजस्व विभाग में महिला कर्मचारियों पर अधिकारियों द्वारा कई तरह तरह के दबाब डाले जाते है।अभी के हाल में तहसीलदार पर कलेक्टोरेट की महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताड़ना के आरोप लगे है।महिल कर्मचारी ने कार्यालय बदलवा लिया।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। कलेेक्टर कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताड़ना का आरोप तहसीलदार लगाए है। जिसकी शिकायत महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने की है। शिकायत में बताया गया है कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की ओर से महिला कर्मचारी को कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना दी जाती है परेशान किया जाता है।

महिला कर्मचारी ने परेशान होकर कार्यालय बदवाया

- Install Android App -

शिकायत में बताया कि महिला को कई तरीकों से परेशान किया जाता है। महिला कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है जिससे लिखा.पढ़ी का कार्य लिया जाता है।इन सब से परेशान होकर महिला कर्मचारी ने खुद का कार्यालय भी बदलवा लिया है ताकि तहसीलदार के साथ कार्य न करना पड़े। इतना ही नहीं बल्कि तहसीलदार को लेकर दूसरी महिला कर्मचारियों ने भी परेशान करने का आरोप लगाया है। शिकायत कलेक्टर और अपर कलेक्टर तक शिकायत पहुंची।अब इसकी जांच स्थानीय परिवाद समिति को सौंपी गई है।

 

तहसीलदार सिटी सेंटर शत्रुघ्न सिंह चौहान की प्रताड़ना को लेकर शिकायत अपर कलेक्टर को दी गई है, स्थानीय परिवाद समिति इस मामले की जांच करेगी।   –  रुचिका चौहान, कलेक्टर 

 

मेरी शिकायत को लेकर मुझे जानकारी नहीं है। कार्यालय में महिला कर्मचारी को लेकर शिकायत हुई लेकिन अभी मुझ तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है।      शत्रुघ्न सिंह चौहान, तहसीलदार, सिटी सेंटर तहसील,ग्वालियर

 

(Media source)