ब्रेकिंग
हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार

MP Breking News: तहसीलदार पर लगा महिला कर्मचारी को यौन प्रताड़ना देने का आरोप

राजस्व विभाग में महिला कर्मचारियों पर अधिकारियों द्वारा कई तरह तरह के दबाब डाले जाते है।अभी के हाल में तहसीलदार पर कलेक्टोरेट की महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताड़ना के आरोप लगे है।महिल कर्मचारी ने कार्यालय बदलवा लिया।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। कलेेक्टर कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताड़ना का आरोप तहसीलदार लगाए है। जिसकी शिकायत महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने की है। शिकायत में बताया गया है कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की ओर से महिला कर्मचारी को कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना दी जाती है परेशान किया जाता है।

महिला कर्मचारी ने परेशान होकर कार्यालय बदवाया

- Install Android App -

शिकायत में बताया कि महिला को कई तरीकों से परेशान किया जाता है। महिला कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है जिससे लिखा.पढ़ी का कार्य लिया जाता है।इन सब से परेशान होकर महिला कर्मचारी ने खुद का कार्यालय भी बदलवा लिया है ताकि तहसीलदार के साथ कार्य न करना पड़े। इतना ही नहीं बल्कि तहसीलदार को लेकर दूसरी महिला कर्मचारियों ने भी परेशान करने का आरोप लगाया है। शिकायत कलेक्टर और अपर कलेक्टर तक शिकायत पहुंची।अब इसकी जांच स्थानीय परिवाद समिति को सौंपी गई है।

 

तहसीलदार सिटी सेंटर शत्रुघ्न सिंह चौहान की प्रताड़ना को लेकर शिकायत अपर कलेक्टर को दी गई है, स्थानीय परिवाद समिति इस मामले की जांच करेगी।   –  रुचिका चौहान, कलेक्टर 

 

मेरी शिकायत को लेकर मुझे जानकारी नहीं है। कार्यालय में महिला कर्मचारी को लेकर शिकायत हुई लेकिन अभी मुझ तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है।      शत्रुघ्न सिंह चौहान, तहसीलदार, सिटी सेंटर तहसील,ग्वालियर

 

(Media source)