MP Election News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सियासत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश में रोड शो निकालेंगे और आज वह महाकाल की नगरी पहुंचकर महाकाल के दर्शन करेंगे, जिसके बाद वह एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि यहां हम कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, हम क्या करने वाले हैं और किस तरह की तैयारी करने वाले हैं, हम आपको विस्तार से बताएंगे।
MP Election News
जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचने वाले हैं, जहां सबसे पहले वह भगवान महादेव महाकाल के दर्शन करेंगे, जिसके बाद वह एक रोड शो भी करेंगे. कार्यक्रम जिसमें मध्य प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता शामिल होंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए। इस मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं जहां वह पूरा एक दिन उज्जैन में बिताएंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में रहेंगे.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. उसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से सतर्क है. जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. और जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित करते और अलग-अलग कार्यक्रम करते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है.