ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू

MP NEWS : चरित्र संदेह के शक में पति ने पत्नी को बेहरहमी से पिट-पीटकर की हत्या, आरोपी फरार

पहले कूलर पर मारा सिर, फिर पटककर चेहरा बिगाड़ा और फिर तोड़ दी गर्दन

मकड़ाई समाचार उज्जैन। उज्जैन में एक महिला की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का शव खून से लथपथ में उसके ही घर में पड़ा हुआ मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला तीसरे पति के साथ रहती थी जो वारदात के बाद से फरार है। पुलिस को शक है कि चरित्र संदेह के शक में महिला की हत्या कर उसके पति ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरु कर दी है।

- Install Android App -

कूलर पर मारा सिर, फिर तोड़ दी गर्दन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात मक्सी रोड इलाके में एक महिला का खून से लथपथ शव उसके ही घर से बरामद हुआ है। महिला की पहचान पंवासा निवासी आरती उम्र 26 वर्ष के तौर पर हुई है। आरती पति अरुण के साथ रहती थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले आरती का सिर पकड़कर कूलर पर मारा गया है और फिर बार-बार वार कर उसके चेहरे को बिगाड़ा गया और फिर गर्दन तोड़कर उसकी हत्या की गई है। वारदात के बाद से आरोपी पति अरुण फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। ये भी पता चला है अरुण आरती का तीसरा पति था, चरित्र संदेह के शक में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

अक्सर विवाद की बात आई सामने तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला है कि अरुण आरती का तीसरा पति था। पहले पति से उसे 9 साल का बेटा है। पहले पति को छोड़कर वो दूसरे पति के साथ रही और फिर अरुण के साथ पत्नी बनकर रह रही थी। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि अरुण से आरती ने शादी कब की थी। ये पता चला है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। घटना का पता उस वक्त चला जब आरती की भाभी रेखा गुरुवार रात को उसके घर पहुंची। घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था लिहाजा भाभी ने जब मोबाइल का टॉर्च जलाकर घर के अंदर झांका तो आरती की लाश नजर आई। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।