जमीन में रास्ता न देने के कारण पारिवारिक जमीनी विवाद कहां से कहां तक चले जाता है लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते है | जो दिन दहाड़े खून की होली खेल रहे दो महिलाओ की मौत और दो अन्य घायल हो गए। जमीन में रास्ता न देने के कारण पारिवारिक विवाद में छोटी सी बात इतना तूल पकड़ेगी एक दूसरे की निर्मम हत्या कर देगे।
मकड़ाई एक्सप्रेस अनूपपुर।जिले के भालूमाड़ा थाना के बरबसपुर गांव में दो महिलाओं की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने आए परिवार के दो अन्य घायल हो गए हैं। जमीन में रास्ता न देने के कारण पारिवारिक विवाद था। आरोपित के परिवार ने अपने ही घर के सामने कुल्हाड़ी से वार करके महिलाओं की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्टेट हाईवे में किया चक्का जाम
घटना में 56 वर्षीय तिहारा बाई और जयनवती बाई 36 वर्ष की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं सास-बहू बताई जाती हैं। इस घटना के बाद स्वजनों और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे में किया चक्का जाम कर दिया है। सड़क से परिवार के लाेग और ग्रामीण शव उठाने नहीं दे रहे हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की जा रही है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और आरोपित पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया आरोपित जल्द दबोचे जाएंगे। सास बहू की हत्या करने वाले आरोपितो को गिरफतारी की मांग को लेकर मृतका के स्वजन व ग्रामीण आक्रोश में होकर स्टेट हाइवे को जाम कर रखा है। पुलिस बल वहां पहुंच गया है और स्वजनो को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वे आरोपितो की शीघ्र गिरफतारी पर अडे़ हुए है। वही आरोपित हत्याकांड के बाद से परिवार सहित फरार हो गया है।