मकड़ाई समाचार इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने बुधवार रात एक किशोरी शिकायत पर पड़ोसी महिला व पुरुष के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। आरोपित उमेश महिला रानी पति ब्रजेश उर्फ गोलू बिसे की मदद से दुष्कर्म करता था। वह बच्ची को रुपये देकर घर भेज देता था। पुलिस के मुताबिक आरोपित उमेश पुत्र हरिचरण जाटव मूलतथ शिवपुरी का रहने वाला है और फिलहाल साईंधाम कॉलोनी में रहता है। पीड़िता को महिला बहाने से बुला लेती थी और उमेश उसके साथ दुष्कर्म करता था। स्वजन ने उसके हाथ में रुपये देखे तब पूछा तो बताया उमेश ने दिए हैं। जब स्वजन ने जानकारी जुटाई तो पता चला बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। देर रात वह बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और रानी तथा उमेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
ब्लॉगर से मारपीट करने वाला गिरफ्तार
इंटरनेट मीडिया ब्लॉगर युवती के साथ सरेराह मारपीट करने वाले आरोपित कमलेश जाट को सदर बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक आरोपित से युवती की दोस्ती है। तीन दिन पूर्व वह एक पब में गई थी और और इंटरनेट मीडिया पर उसने फोटो शेयर कर दिए थे। कमलेश जाट इससे भड़क गया और युवती के साथ मारपीट कर दी। उधर भंवरकुआं थाना पुलिस भी एक कंपनी की कर्मचारी से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों की तलाश में जुटी है। टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक खंडवा रोड पर हुई छेड़छाड़ के कुछ फुटेज मिल गए हैं।