मकड़ाई एक्सप्रेस भोेपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2023-24 की छुट्टियों को लेकर जारी किया आदेश| इस साल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 1 मई से शुरु होंगी और 15 जून को खत्म होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से साल 2023-24 के लिए प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व स्टूडेंट्स दोनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें स्टूडेंट्स को गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून तक घोषित की गई हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2023-24 में शासकीय विद्यालयों के लिए जो अवकाश घोषित किए हैं उसके मुताबिक 1 मई 2023 से 15 जून तक विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जबकि शिक्षकों के लिए 1 मई 2023 से 9 मई 2023 तक ग्रीष्मकालीन घोषित है। इसी तरह दशहरे का अवकाश 23 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 घोषित किया गया है ये विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के ही लिए हैं। दीपावली के अवकाश की बात करें तो 10 नवंबर से 15 नवंबर 2023 तक अवकाश घोषित है जो कि विद्यार्थियों व शिक्षकों दोनों के लिए है। सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक विद्यार्थियों व शिक्षकों दोनों के लिए घोषित की गई हैं।