मकड़ाई समाचार गुना। सरेराह युवती से छेड़छाड़ और फिर दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर गाली गलौच करना गुना जिले के एक आरक्षक को महंगा पड़ गया। युवती की शिकायत पर एसपी ने आरक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। युवती के घर में घुसकर आरक्षक के गाली गलौच करने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी जिसके बाद विभागीय जांच में भी आरक्षक को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को एसपी ने दोषी आरक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
ये है मामला गुना जिले में पदस्थ आरक्षक परमजीत सिंह सोढ़ी के खिलाफ 17 दिसंबर को शहर की रहने वाली एक युवती ने एसपी राजीव कुमार मिश्रा से शिकायत की थी। पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंची युवती ने आरोप लगाया था कि आरक्षक परमजीत सिंह सोढी उसे बीते काफी समय से परेशान कर रहा है। वो बीच रास्ते में उसे रोक लेता है और छेड़छाड़ करता है, इतना ही नहीं उसके दफ्तर में आकर भी आरक्षक उसे परेशान करता है। पीड़िता ने एसपी को बताया कि 8 दिसंबर की रात आरक्षक परमजीत सिंह उसके घर आया और घर का दरवाजा तोड़कर घर में आकर उसके व माता-पिता के साथ गाली गलौच की। युवती के घर का दरवाजा तोड़ते हुए आऱक्षक का सीसीटीवी भी सामने आया था।
विभागीय जांच में पाया गया दोषी युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजीव मिश्रा ने आरक्षक परमजीत सिंह सोढी को निलंबित कर दिया था और सीएसपी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और अब जांच में उसे दोषी पाया गया है। जांच में सामने आया है कि आरक्षक परमजीत सिंह सोढी के आपराधिक कृत्य से जहां एक ओर पुलिस की छवि धूमिल हुई है वहीं दूसरी तरफ पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में आरक्षक परमजीत सिंह जैसे अनुशासनहीन एवं समाज में भय पैदा करने वाले आरक्षक का बने रहना उचित नहीं है । आरक्षक के खिलाफ लगाए गए आरोपी जांच में सही पाए गए। जिसके बाद एसपी ने आरक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।