यातायात पुलिस ने एक परिवार के 6 सदस्य बाइक सवार पर दो से अधिक सवारी दोपहिया में न बैठाने की हिदायत दी। दो से अधिक लोगो को ई रिक्शा से भेजा घर –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कटनी : गुना जिले की बस डंपर की टक्कर के बाद आगजनी की भीषण दुर्घटना से सबक लेते हुए । पुलिस द्वारा वाहनों की जांच सघनता से बढ़ा दी है। वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने पुलिस लाइन के पास मुख्य मार्ग पर बसों चार पहिया व दोपहिया वाहनों की जांच की।
एक बाइक पर 6 लोग –
वाहनों की जांच के दौरान यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय व उनकी टीम ने एक दाेपहिया वाहन रोका। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। वह भी देख अचंभित हो मोटर साइकिल सवार कटनी निवासी फुरकान अंसारी ने बताया कि वे पीरबाबा से कटनी अपने घर जा रहे हैं। जिस पर यातायात पुलिस ने दो से अधिक सवारी दोपहिया में न बैठाने की हिदायत दी।
जुर्माना 500 रुपये भी लगाया –
पुलिस द्वारा बाइक चालक पर दो से अधिक लोगो को बिठाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की कार्रवाई के साथ परिवार के सदस्यों को यातायात थाना प्रभारी ने ई.रिक्शा के माध्यम से घर भेजा। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आमजन की सुरक्षा के मद्दे नजर यात्री वाहनों की जांच की जा रही है। जिसमें विशेष रूप से बसों की फिटनेस, बीमा परमिट के साथ उसमें उपलब्ध संसाधनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार काे परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस व कुठला पुलिस के साथ कटनी-बरही मार्ग और पन्ना मोड़ पर बसों की जांच की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता की अगुवाई में सुबह से शुरू हुई जांच के दौरान 22 बसों को रोका गया और उनके दस्तावेज व उपलब्ध संसाधनों की जांच की गई।