ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ...

MP News: एक बाईक पर 6 लोग देख पुलिस को हुआ अचंभा, लगाया 500 रुपये का जुर्माना

यातायात पुलिस ने एक परिवार के 6 सदस्य बाइक सवार पर दो से अधिक सवारी दोपहिया में न बैठाने की हिदायत दी।  दो से अधिक लोगो को ई रिक्शा से भेजा घर –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कटनी : गुना जिले की बस डंपर की टक्कर के बाद आगजनी की भीषण दुर्घटना से सबक लेते हुए । पुलिस द्वारा वाहनों की जांच सघनता से बढ़ा दी है। वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने पुलिस लाइन के पास मुख्य मार्ग पर बसों चार पहिया व दोपहिया वाहनों की जांच की।

एक बाइक पर 6 लोग –

- Install Android App -

वाहनों की जांच के दौरान यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय व उनकी टीम ने एक दाेपहिया वाहन रोका। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। वह भी देख अचंभित हो मोटर साइकिल सवार कटनी निवासी फुरकान अंसारी ने बताया कि वे पीरबाबा से कटनी अपने घर जा रहे हैं। जिस पर यातायात पुलिस ने दो से अधिक सवारी दोपहिया में न बैठाने की हिदायत दी। 

जुर्माना 500 रुपये भी लगाया –

पुलिस द्वारा बाइक चालक पर दो से अधिक लोगो को बिठाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की कार्रवाई के साथ परिवार के सदस्यों को यातायात थाना प्रभारी ने ई.रिक्शा के माध्यम से घर भेजा। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आमजन की सुरक्षा के मद्दे नजर यात्री वाहनों की जांच की जा रही है। जिसमें विशेष रूप से बसों की फिटनेस, बीमा परमिट के साथ उसमें उपलब्ध संसाधनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार काे परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस व कुठला पुलिस के साथ कटनी-बरही मार्ग और पन्ना मोड़ पर बसों की जांच की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता की अगुवाई में सुबह से शुरू हुई जांच के दौरान 22 बसों को रोका गया और उनके दस्तावेज व उपलब्ध संसाधनों की जांच की गई।