आरोपी दलाल सुरेन्द्र एवं महिला रीना को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया
मकड़ाई समाचार खतेगॉव:
पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मो का होता है । अग्नि को साक्षी मानकर पति पत्नी एक दूसरे के होकर बंधन में बंध जाते है। लेकिन एक कलयुगी दुल्हन ने ऐसे रिश्ते को शर्मसार कर दिया। एक लुटेरी दुल्हन ने सोने चांदी के गहने और पैसो के लिये एक युवक से ऐसा खेल खेला। की पहले शादी की फिर गहने जेवर पैसा लेकर उसको दगा दे दिया। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। अब लुटेरी दुल्हन ओर दलाल दोनो पुलिस के शिंकजे में है।
खातेगांव नवागत थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परिहार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए वताया कि फरियादी रामविलास पिता नारायण जाट 40 वर्ष ग्राम मालसगोदा थाना खातेगांव के द्वारा रिपोर्ट की गई कि गयी पूरा मामला कुछ इस तरह सामने आया दिनांक 03.06.2021 को ग्राम अजनास के जितेन्द्र दरबार एवं जितेन्द्र की मौसी का लड़का कमलेश निवासी अमलाड़ा के साथ द्वारका नगर बैतूल ने रीना बाई के घर रीना बाई से शादी की बात करने बैतूल ले गया था ।।जहा उसेे रीना पसंद आ गई फिर दिनांक 10.06.2021 को रीना बाई और सुरेन्द्र, रामविलास का घरबार देखने के लिये ग्राम मालसगोदा पंहुचगये ।वही रीना और सुरेन्द्र से शादी और लेनदेन की बात भी पक्की हो गई। फिर दिनांक 20.06.2021 को गायत्री मंदिर नेमावर से रामविलास ने रीना से शादी कर ली और उसी दिन रीना के कहने पर रामविलास ने सुरेन्द्र को एक लाख पच्चीस हजार रुपये नगद दिये और रीना को पहनने के लिये सोने चादी कि रकम चढ़ा दी।
लुटेरी दुल्हन का एक 4 साल का बेटा भी है।
शादी के बाद से ही रीना रामविलास के घर पर रामविलास के साथ ही रहने लगी। दिनांक 13.07.2021 की रात करीब 08.30 बजे रीना अचानक रकम(जेवर) और उसके कपड़े लेकर गायव हो गयी आसपास तलाशा रीना के नही मिलने पर उसे फोन लगाया तो उसने आने से मना कर दिया वही रामविलास को धमकी दे डाली कहा अब मे आपके साथ नही रहूगी
आज के बाद मेरे पास फोन मत लगाना नही तो झूंठे केस में फंसा दूंगी।। जिसके बाद समझो रामविलास के पैरो तले जमीन निकलगयी।उसने पूरे मामले कि खोजवीन कि तो पता चला रीना सुरेन्द्र के साथ में रह रही है और उसका एक चार साल का बैटा भी ।फिर रामविलास को समझ आया कि रीना ने झूंठ बोलकर शादी कर धोकाधड़ी करते हुए शादी की थी।और नगदी व सोने चादी कि रकम लेकर रफू चक्कर हो गयी।
यह बात रामविलास के गले नही उतरी और खातेगांव पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा। जहाँ पुलिस ने पूरे मामले को समझकर फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 अपराध दर्ज कर मामले को जांच मे ले लिया।।
पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक देवास डा. शिवदयाल सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुर्यकांत शर्मा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी महेन्द्र सिह परमार खातेगॉव के नेतृत्व मे उक्त जालसाज महिला एवं पुरुष की गिरफ्तारी हेतु टीम गठन किया और तकनिकी साधनो की मदद से आरोपी रीना पिता चिरोंजीलाल ग्वाल एवं सुरेन्द्र पिता रामकिशन ग्वाल निवासी बैतुल को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो आरोपियो के द्वारा फरियादी से धोखा देकर लिये गये 125000 रुपये एवं शादी के नाम पर चढाई गई ज्वेलरी जप्त की गई हैं वही आरोपीयान के अन्य साथियो की तलाश भी की जा रही है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्य मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, उप निरीक्षक विनय सिंह बधेल, सपना रावत, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिह राजपुत, सायबर सेल देवास एक्सपर्ट शिव सेंगर एवं सचिन चौहान आरक्षक रविन्द्र सिंह तौमर, महिला आरक्षक तरुणा, की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक देवास डा. शिवदयाल सिंह के द्वारा उक्त टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा भी की गई है।