दामाद रात लगभग एक बजे उठा और घर में जाकर पत्नी के साथ विवाद करने लगा
मकड़ाई समाचार सतना। जिले के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनवारा में बीती देर रात एक व्यक्ति ने अपने दामाद लोहे की मोटी राड (सब्बल) से हमला कर हत्या कर दी और शुक्रवार सुबह थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े में दामाद की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ससुर ने ही अपने दामाद कीहत्या की है।
अमदरा थाना पुलिस के अनुसार, कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ागांव निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र गोकुल साहू गुरुवार को वह अपने ससुराल घुनवारा आया था। रात को सभी खाना खाकर सो गए। दामाद ससुराल में घर के बाहर सो रहा था। वह रात लगभग एक बजे उठा और घर में जाकर पत्नी के साथ विवाद करने लगा। पुलिस के अनुसार झगड़े की आवाज सुनकर ससुर 50 वर्षीय गोपी पुत्र दादू साहू पीछे से पहुंचा और दामाद के सिर पर लोहे की सब्बल से सिर पर वार कर दिया, जिससे दामाद राकेश साहू की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ससुर थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के झगड़े में पति दरवाजे की चौखट में गिर गया, जिससे उसके सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी आरपी पाठक ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पूछताछ की तोहत्या कांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पाठक ने बताया कि शुरुआत जांच में पता चला है कि मृतक राकेश साहू का चार साल पहले गोपी साहू की लड़की से विवाह हुआ था, लेकिन दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। रोजाना पारिवारिक झगड़े के कारण मृतक की पत्नी बीते 28 मार्च को बड़ागांव से घुनवारा अपने मायके आ गई थी। बीती रात उनके बीच फिर विवाद हुआ। इसी दौरान ससुर ने दामाद पर हमला कर उसकीहत्या कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।