मप्र में रोड अच्छे बन रहे है तो वाहन चालक असावधान होकर वाहन चला रहे। यातायात के नियमों का पालन नही करने के कारण खुद के साथ दूसरो की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे है। ऐसा ही एक हादसा हुआ जहां असवाधानी पूर्वक कार चलाने से वह पलट गई और डेढ दर्जन लोग घायल हो गए।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। असावधानी पूर्वक चला रहे वाहनों में टक्कर हो जाती है। रविवार की रात को घोड़ाडोंगरी एक कार बरातियों को लेकर जा रही थी । जो मुख्यमार्ग पर एक बाइक को टक्कर मार कर अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में बाईक सवार तीन लोग और कार में सवार 13 लोग घायल हुए है। इन सभी घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक पर सवार चोपना निवासी मनोज मर्सकोले, राम किशोर मर्सकोले, असलम मर्सकोले भी घायल हुए हैं। सभी को घोड़ाडोंगरी के अस्पताल में भर्ती किया गया है।