बालीव्हाल मैच के दौरान दो टीमों का आपस में विवाद इतना गहराया कि एक टीम के लीडर ने दूसरे पर टारगेट को गोली चला दी।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। बालीवाल मैच के दौरान विवाद इतना बड़ा गया कि सामने की टीम पर गोली चलाने की घटना हो गई। मामला बहोड़ापुर इलाके में रात करीब 10 बजे शिवांस भार्गव ने बालीवाल मैच में झगड़े में गोली चला दी।उसने बहोड़ापुर के जगमन गिल पर चलाई थी लेकिन वह बच गया।
इधर शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और आरोपी की तलाश में उसके घर भी गई मगर वह नही मिला।बताया जाता हैं कि शिवांस भार्गव के पिता भी हत्या के आरोपी है।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बहोड़ापुर निवासी शिवांस भार्गव और जगमन गिल बालीवाल मैच खेल रहे थे। दोनों अलग.अलग टीमों में थे। इसी दौरान इनका झगड़ा हो गया। उस समय तो यह लोग चले गए। कुछ देर बाद शिवांस कट्टा लेकर आया और जगमन को टारगेट कर गोली चला दी। वह बाल.बाल बच गया।