ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

MP NEWS : मृतक को पुनर्जीवित करने के लिए शव को पेड़ पर उल्टा लटकाकर उसे झुलाया…. ग्रामीणों ने लगायें जयकारे….. आप भी हो जायेंगे हैरान पढ़िए पूरी खबर……

मकड़ाई समाचार गुना। अंधविश्वास की हद पार तथा वहीं मध्यप्रदेश के गुना जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब तालाब में डूबने के कारण एक किसान भारमल बंजारा की मौत हो गई। लेकिन मौत के बाद अंधविश्वास का जो खेल देखा गया वो बेहद हैरान कर देने वाला था। मृतक को पुनर्जीवित करने के लिए शव को पेड़ से उलटा लटकाकर उसे झुलाया गया। इस बीच ग्रामीणों ने जयकारे भी लगाए यह वाकया मध्य प्रदेश के गुना ज‍िले का है।

सानई पुलिस चौकी क्षेत्र के जोगीपुरा गांव स्थित तालाब में 45 वर्षीय किसान भारमल बंजारा की डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि भारमल और उसके बेटे भंवरलाल के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद प‍िता-पुत्र ने तालाब में छलांग लगा दी पुत्र तैरना जानता था इसलिए किनारे पर पहुंच गया लेकिन पिता भारमल बंजारा नहीं बच पाया और डूब गया जोगीपुरा तालाब में बारिश का पानी भरा हुआ था जिसमें डूबकर भारमल की मौत हो गई।

हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पिता ने तीन बार तालाब में छलांग लगाई दो बार तो भारमल बच गया लेकिन तीसरी बार में तालाब में डूब गया शव को ढूंढने के लिए तालाब की बाउंड्री को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया जिसके बाद जलस्तर कम हुआ तब जाकर शव पानी से बाहर निकाला जा सका।

- Install Android App -

दोबारा जीव‍ित करने का प्रयास

भारमल बंजारा को दोबारा जीवित करने के लिए शव को पेड़ पर पैरों से उलटा लटका दिया गया शव को लटकाने के बाद उसे झूले की तरह झुलाया गया।

परिजनों और ग्रामीणों का मानना था क‍ि डूबने के कारण शरीर में जो पानी भरा हुआ है वो बाहर निकल आएगा और भारमल दोबारा जीवित हो जाएगा अंधविश्वास के चलते लोगों ने घेरा बनाकर शव को बीच में पेड़ पर लटका दिया और चारों तरफ से जयकारे लगाने लगे इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश भी दी लेकिन परिजनों ने भारमल को दोबारा ज़िंदा करने के काफी जतन क‍िए।

इस बारे में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं दिया जाए मामले में पुलिस की विवेचना शुरू कर दी गई है।