ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

MP NEWS : युवती से बात करने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

मकड़ाई समाचार रतलाम। पिपलौदा थाना क्षेत्र के ऊपरवाड़ा मगरे पर युवती से बात करने लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित युवक व उसका साथी भाग गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय सुरेंद्रसिंह उर्फ राजवीर पुत्र गंभीरसिंह पंवार निवासी ग्राम लुहारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की दोस्ती इंस्ट्राग्राम पर एक युवती से हुई थी। युवती के दूसरे दोस्त आरोपित गोपाल को इसकी जानकारी मिली तो उसने सुरेंद्रसिंह से विवाद किया।

शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे गोपाल व उसका एक साथी सुरेंद्रसिंह के पास पहुंचे और बात करने के लिए बाइक पर बैठाकर ग्राम उपरवाड़ा के मगरे पर ले गए। वहां उनके बीच विवाद की स्थिति बन गई। गोपाल ने कहा कि वह (सुरेंद्रसिंह) युवती से बात नहीं करेगा, क्योंकि वह उस युवती से प्रेम करता है। सुरेंद्रसिंह ने उसकी बात नहीं मानी और कहा कि वह तो युवती से बात करेगा।

- Install Android App -

इसी बीच गोपाल ने जेब से चाकू निकालकर सुरेंद्रसिंह के पेट पर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां शनिवार सुबह सात बजे सुरेंद्रसिंह ने दम तोड़ दिया।

आरोपितों की तलाश जारी

पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने बताया कि सुरेंद्रसिंह की युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई थी। सुरेंद्र उससे बात करता था, यह बात आरोपित गोपाल को पता चली तो गोपाल ने सुरेंद्र को युवती से बात नहीं करने से मना किया। सुरेंद्र के मना करने पर उसे चाकू मार दिया। पहले धारा 307, 34 में प्रकरण दर्ज किया था। सुरेंद्र की मौत के बाद अब प्रकरण धारा 302 लगाई जाएगी। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। आरोपितों की तलाश जारी है, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।