ब्रेकिंग
हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा...

MP NEWS : सड़क पर पड़ी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, कहीं और हत्या कर यहां फेंक गए शव

मकड़ाई समाचार शिवपुरी/बदरवास। जिले के इंदार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक नवयुवक व युवती की लाश खतौरा-बिजरोनी रोड पर पड़ी हुई मिली है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है और घटना स्थल को देख कर ऐसा लग रहा है कि, दोनों की हत्या करने के बाद लाश किसी वाहन में रखकर यहां फेंकी गई हैं।

युवक के सिर में चोट, युवती के गले में साड़ी का फंदा

युवक के सिर में चोट का निशान है, जहां से खून बह रहा है, इसके अलावा भी युवक के शरीर पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि, युवक की हत्या पीट-पीटकर की गई है। वहीं, दूसरी ओर युवती के गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ है, जिससे ऐसा लग रहा है कि, युवती को गला दबाकर मारा गया होगा। पुलिस फिलहाल शिनाख्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन दोनों ही शवों के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके।

- Install Android App -

हत्या को हादसे में बदलने का प्रयास

जो लोग दोनों शवों को फेंक कर गए हैं, उन्होंने शवों को इस तरह फेंका है कि, वे आधे सड़क पर और आधे पटरी पर पड़े हैं। पुलिस का मानना है कि संभवतः शव फेंकने वालों ने शवों को इस हालत में इसलिए फेंका होगा, ताकि दोनों किसी वाहन की चपेट में आ जाएं और हत्या का मामला हादसे में बदल जाए।

इनका कहना है

मामले को लेकर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा का कहना है कि, फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, हमने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों की शिनाख्त होने के साथ ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।