ब्रेकिंग
मोटर साईकिल और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत 2 घायल हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण 

MP NEWS : सड़क पर पड़ी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, कहीं और हत्या कर यहां फेंक गए शव

मकड़ाई समाचार शिवपुरी/बदरवास। जिले के इंदार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक नवयुवक व युवती की लाश खतौरा-बिजरोनी रोड पर पड़ी हुई मिली है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है और घटना स्थल को देख कर ऐसा लग रहा है कि, दोनों की हत्या करने के बाद लाश किसी वाहन में रखकर यहां फेंकी गई हैं।

युवक के सिर में चोट, युवती के गले में साड़ी का फंदा

युवक के सिर में चोट का निशान है, जहां से खून बह रहा है, इसके अलावा भी युवक के शरीर पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि, युवक की हत्या पीट-पीटकर की गई है। वहीं, दूसरी ओर युवती के गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ है, जिससे ऐसा लग रहा है कि, युवती को गला दबाकर मारा गया होगा। पुलिस फिलहाल शिनाख्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन दोनों ही शवों के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके।

- Install Android App -

हत्या को हादसे में बदलने का प्रयास

जो लोग दोनों शवों को फेंक कर गए हैं, उन्होंने शवों को इस तरह फेंका है कि, वे आधे सड़क पर और आधे पटरी पर पड़े हैं। पुलिस का मानना है कि संभवतः शव फेंकने वालों ने शवों को इस हालत में इसलिए फेंका होगा, ताकि दोनों किसी वाहन की चपेट में आ जाएं और हत्या का मामला हादसे में बदल जाए।

इनका कहना है

मामले को लेकर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा का कहना है कि, फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, हमने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों की शिनाख्त होने के साथ ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।