MP NEWS : ससुराल से लौटी नवविवाहित प्रेमिका ने प्रेमी के साथ लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी लिखा

पिछले 3 महीने पहले सरस्वती के घर वालों ने उसका विवाह राजस्थान निवासी युवक से कर दिया

मकड़ाई समाचार श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नवविवाहित प्रेमिका शादीशुदा है। ससुराल से मायके आई थी। तभी रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अपने प्रेमी युवक के साथ रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। सुबह दोनों के शव नीम के पेड़ पर मिले। मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि मां-पापा, भाई बहन और सभी को sorry। हम दोनों एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते। इसलिए हम ये कदम उठा रहे हैं। पुलिस किसी को परेशान न करे।

जानकारी के मुताबिक घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि मोहनपुरा गांव निवासी युवक आशु कुशवाह और पड़ोस में रहने वाली युवती सरस्वती कुशवाह का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन उनके घर वालों को इसकी जानकारी नहीं थी। पिछले 3 महीने पहले सरस्वती के घर वालों ने उसका विवाह राजस्थान निवासी युवक से कर दिया था। सरस्वती अपने प्रेमी के प्रेम को भुला न सकी।

- Install Android App -

पिछले दिनों जब वह ससुराल से अपने मायके मोहनपुरा गांव लौटी, तो प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर मन में यह ठान लिया कि वह साथ जी नहीं सकें, तो साथ मर जाएंगे। इसके लिए उन्होंने रविवार की रात साथ मरने का फैसला लिया। मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा। इसके बाद गांव के बाहर खेत पर पहुंचकर नीम के पेड़ की डाली पर दोनों के लिए रस्सी से बने फंदे तैयार किए, फिर दोनों एक साथ फंदे पर झूल गए। सुबह होने पर जब ग्रामीणों ने दोनों के शवों को पेड़ पर बने फंदे से लटके हुए देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी विजयपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उसके बाद दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतार कर तलाशी ली, तो एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मां-पापा, भाई बहन और सभी को sorry। हम दोनों एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते। इसलिए हम ये कदम उठा रहे हैं। पुलिस किसी को परेशान न करे।

विजयपुर थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर का कहना है कि मोहनपुरा गांव के पास खेत की यह घटना है। वहां पड़ोस में रहने वाले युवक और उसी गांव की नवविवाहिता के शव नीम के पेड़ पर बने फंदे से लटके मिले हैं। एक सुसाइड नोट भी मौके पर मिला है। मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।