स्पॉ सेंटर में पुलिस को सेक्स से संबंधित आपत्तिजनक सामान मिला
मकड़ाई समाचार ग्वालियर। शहर में स्पॉ सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने देर रात छापा मारकर वहां से दिल्ली की एक युवती सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शहर के सिटी सेंटर के वसुंधरा टॉवर में सेक्स रैकेट चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। रात में ही क्राइम ब्रांच पुलिस ने वहां दबिश दी।
मौके से दिल्ली और ग्वालियर की 2 युवतियां गिरफ्तार की गई। स्पॉ सेंटर में पुलिस को सेक्स से संबंधित आपत्तिजनक सामान मिला है। पुलिस ने स्पा संचालिका उसके पति सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं पुलिस पूछताछ में शहर के कई सफेदपोश लोगों के नाम उजागर हो सकते हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है।