MP News: मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीट जितवा दी। हमारे गांव जाने वाली सड़क बनवा दीजिये मोदी जी वीडियो हुआ वायरल!
मकडाई एक्सप्रेस 24 सीधी : जिले के रामपुर के ग्राम खड्डी की लीला साहू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। श्रीमती साहू सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ पर्सनल ब्लॉग बनाती हैं। उन्होने बताया की सड़क की समस्या करीब 20 सालों से ऐसे ही बनी हुई है। सीधी संसदीय सीट के गाँव की महिला का वायरल वीडियो, सीधे मोदी से अपील करती दिखाई दे रही है। महिला ने कहा कि जंगल में हमारा गांव है तो क्या हुआ हमारे यहां रोड तो बनवाय देई, हमने पूरी 29 की 29 सीटें आपको जिताईं, ये रोड देखें,कबाड़ हैं हमारे यहां के लोग सांसद विधायक,कलेक्टर तक से मिले, लेकिन कोई नहीं सुनता “मेरा गांव खड्डी खुर्द,जिला सीधी, मध्यप्रदेश है।