ब्रेकिंग
राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 5 बच्चों की मौत, कई हुए घायल थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर

HARDA NEWS: SDM के नाम से भ्रष्ट CMO ने लिए 85 हजार कहा 50 तो एसडीएम को देना है। क्या है पूरा मामला

शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करवाने के लिए टिमरनी नगर पंचायत परिषद CMO राहुल शर्मा ने ली राशि।

मकड़ाई समाचार टिमरनी;
टिमरनी नगर पंचायत परिषद के भ्रष्ट सीएमओ राहुल शर्मा ने नगर के एक नागरिक से शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करवाने को लेकर ₹85हजार की राशि ली और कहां 50,हजार तो एसडीएम को देना पड़ेगा तब जाकर शासकीय जमीन पर तुम्हारा कब्जा हो पाएगा।

गोलु रात्रे पीड़ित शिकायतकर्ता 

यह आरोप फरियादी गोलू रात्रे ने सीएमओ राहुल शर्मा पर लगाए। और फरियादी ने बताया कि मैंने जो राशि दी थी उसके नोट नंबर भी मेरे पास उपलब्ध हैं बाद में राहुल शर्मा ने किसी के दबाव में आकर एक फुल्की चाट के ठेले वाले यूपी के किसी व्यक्ति से ज्यादा पैसे लेकर उसको वह जमीन आरक्षित कर दी।

यह है मामला

नगर के स्टेशन बस्ती मार्ग पर राधा स्वामी स्कूल के पास रेन बसेरा के सामने वैष्णो देवी दरबार के पास कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा जमा रखा है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन कलेक्टर कमिश्नर और एसडीएम को भी लगातार की गई साथ ही सीएमओ द्वारा लगातार अपनी मनमर्जी करते हुए और पद का दुरुपयोग करते हुए नगर में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है और अधिकारियों के नाम से लोगों से राशि भी ले रहे हैं यही नहीं फर्जी तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति करना और फर्जी मस्टरोल चलाना तथा खरीदी कार्यों में भी फर्जी बिल लगाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से की जा रही है।

- Install Android App -

एसडीएम के नाम से सीएमओ ने ली राशि

नगर पंचायत के भ्रष्ट और निकम्में सीएमओ राहुल शर्मा नगर में कितना भारी भ्रष्टाचार फैला रहा है और तो और वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का सहारा लेकर लोगों से राशि वसूलने में लगे हैं और नगर में अवैध कब्जा करवा रहे हैं वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को भी भ्रामक जानकारी देते हुए उन्हें भी गुमराह कर रहे हैं लेकिन ऐसे भ्रष्ट हो निकम्मे शिवम ऊपर अधिकारी क्यों मेहरबान हैं फरियादी गोलू रात्रे ने बताया कि शासकीय जमीन पर मेरा टप रखवाने के नाम पर 85 हजार की मांग की और कहा 50, हजार तो एसडीएम को देना होगा तब जाकर तुम अपनी दुकान लगा सकते हो जिस पर फरियादी ने भी 85 हजार की राशि सीएमओ को घर जा कर दी लेकिन कुछ दिन बाद सीएमओ ने एक चाट के ठेले वाले से अधिक पैसा मिला होगा तभी वह जगह दूसरे को आरक्षित कर दी।

क्या एसडीएम ने मांगे 50,हजार

नगर पंचायत परिषद के भ्रष्ट और निकम्मे सीएमओ द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम के नाम का सहारा लेकर नगर के लोगों को यूं ही गुमराह कर पैसे मांग रहे हैं तो क्या एसडीएम ने सीएमओ से 50 हजार की मांग की थी या सीएमओ ने एसडीएम को 50,हजार देने की बात कही थी यह तो वे दोनों जाने ।लेकिन यह  सीएमओ अधिकारी के नाम से पैसे मांग कर स्वयं नगर में अतिक्रमण और भ्रष्टाचार करवा रहे है तो क्या अधिकारी ऐसे भ्रष्ट और निकम्मे सीएमओ पर कोई कार्यवाही करेंगे।

राहुल शर्मा सीएमओ नगर परिषद टिमरनी

लगाये गए आरोप के संबंध में जब सीएमओ टिमरनी राहुल शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा आरोप झूठे है। निराधार है।

लगातार विवादों में बने हुए सीएमओ ने एसडीएम के नाम रिश्वत मांगने वाले उक्त गंभीर आरोप के संबध में मकड़ाई समाचार ने जिम्मेदार एसडीएम टिमरनी रीता डेहरिया ओर हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीब नही किया।