ब्रेकिंग
राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों...

MP NEWS ; SDM साहब आम जनता के मोबाइल उठाने से करते हैं परहेज, प्रभारी मंत्री कमल पटेल, सीएम शिवराज को ट्वीट कर की शिकायत

मकड़ाई समाचार सनावद– सोशल मीडिया के दौर में आम जनता के ऐसे कई काम रहते हैं जो मोबाइल के जरिए याने बातचीत वार्तालाप से ही हो जाते हैं लेकिन इस दौर में भी बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन आम जनता के मोबाइल उठाने से परहेज करते हैं दिन भर व्यक्ति मोबाइल लगाते रहता है लेकिन वह मोबाइल उठाना उचित नहीं समझते व्यक्ति को किसी भी प्रकार का काम हो वह मोबाइल नहीं उठाते हैं । कई व्यक्तियों ने बताया कि हमने कहीं जगह उत्खनन होता रहता है तब मोबाइल लगाया तब भी एसडीएम साहब मोबाइल नही उठाते हैं। जब समाजसेवी पत्रकार सुरेन्द्र विरला ने भी एसडीएम साहब को मोबाइल लगाया लेकिन लगातार दो दिन तक मोबाइल लगातार लगाने के बाद भी उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया ना ही उनका वापस कोई मैसेज संदेश आया इससे यही साबित होता है । कि साहब अपने कामों से इतने व्यस्त हैं कि आम जनता की फिक्र ही नहीं है। दूसरी ओर ऑफिस में जनता को अपने कामों का बोझ बताते रहते हैं कि इतने काम पेंडिंग है उतने काम बाकी है तो महोदय मोबाइल भी नहीं उठा रहे हैं ओर न ही काम हो रहे हैं आखिर महोदय कर क्या रहे है कुछ दिन पूर्व सनावद के समीप उत्खनन का कार्य चल रहा था उस समय भी साहब को हमने मोबाइल लगाया लेकिन साहब ने मोबाइल उठाया और न ही ऑफिस में उपलब्ध मिले इससे क्या साबित होता है यह खुद साहब ही जाने कुछ सूत्रों से पता चला है कि साहब उन्हीं व्यक्तियों का मोबाइल उठाते हैं जिनका उनके मोबाइल में नंबर सेव रखते हैं और कुछ व्यक्तियों द्वारा बताया गया है कि वह व्हाट्सएप पर अधिक बात करते हैं आओ इसका पता लगाएं कि एसडीएम महोदय आम जनता के मोबाइल उठाने से परेज क्यों करते हैं……?

- Install Android App -

ट्वीट कर सीएम मंत्री कमिश्नर को दर्ज करवाई शिकायत

इस संबंध में युवा समाजसेवी पत्रकार ने सोशल मीडिया के ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल इंदौर कमिश्नर खरगोन कलेक्टर बड़वाह विधायक को शिकायत दर्ज करवाई है अब देखना यह है कि शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा?