ब्रेकिंग
हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। अग्निवीर भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन 10 अप्रैल तक कराएं

MP NEWS: महिला एसडीएम और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार! लोगो को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ।कांटाफोड़।आजकल लोग खाने कमाने के लिए क्या क्या जतन नही कर रहे ट्रेन मे फर्जी टी सी की खबर बहुत पढी होगी अब फर्जी एसडीएम जो लोगो को डरा धमकाकर रूपये वसूली कर रहे थे पुलिस के हत्थे लगे है।

क्या था पूरा मामला

काँटाफोड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एसडीएम बताकर एक स्थानीय दुकानदार से डरा-धमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे। यह घटना ग्राम नयापुरा घाटी में 14 फरवरी 2025 को सामने आई थी। मिली जानकारी के अनुसार शैतान सिंह नयापुरा घाटी में चिकन की दुकान चलाते हैं। उन्होने थाना कांटाफोड़ में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, 14 फरवरी 2025 की शाम करीब 5 बजे उनकी दुकान पर एक कार से सरिता मालवीय और धीरज राठौर पहुंचे। धीरज ने शैतान सिंह से कहा कि उनकी गाड़ी में “एसडीएम मैडम” बैठी हैं और उन पर गाय का मांस बेचने का आरोप लगाया। शैतान सिंह ने स्पष्ट किया कि वे केवल मुर्गे का मांस बेचते हैं और इसके लिए उनके पास वैध लाइसेंस भी है।

लाइसेंस दिखाने के बावजूद आरोपियों ने दबाव बनाते हुए कहा कि यह लाइसेंस गाय का मांस बेचने के लिए नहीं है। धमकाया की गाय का मांस बेचने के झूठे मामले में फंसाया जाएगा और इसके लिए उनसे 10,000 रुपये की मांग की। शैतान सिंह ने पैसे न होने की बात कही और अपने बेटे अर्जुन से संपर्क करने को कहा। धीरज ने शैतान सिंह के बेटे से भी फोन पर बात की और वही धमकी दोहराई। इसके बाद आरोपियों ने शैतान सिंह की जेब से जबरन 5,000 रुपये निकाल लिए और उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देकर फरार हो गए।

- Install Android App -

व्यापारी ने की थी शिकायत

पुलिस ने शैतान सिंह की शिकायत पर थाना कांटाफोड़ में 19 फरवरी 2025 को मामला दर्ज किया गया। अपराध क्रमांक 50/2025 के तहत धारा 119(1), 351(3) बीएनएस और 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में इस टीम ने भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर 04 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों—सरिता मालवीय और धीरज राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

ये थी पुलिस टीम

थाना प्रभारी सुरेखा निम्बोदा, उपनिरीक्षक अजय डोड, सहायक उपनिरीक्षक सुबेदार सिंह यादव, आरक्षक संजय, महिला आरक्षक रेखा बड़ोले और सैनिक अर्जुन देवड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना की।