ब्रेकिंग
हंडिया: हाई कोर्ट के आदेश के बाद खड़ी फसल पर चला बुलडोजर पुलिस फोर्स और ग्रामीणों के बीच हुआ हंगामा ... PM Kisan Yojana 2025 New Rules: पीएम किसान योजना कि ₹2000 की किस्त पाने के लिए जान लो ये ज़रूरी नियम... Ration Card Village Wise List 2025: अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन Ration Card Village Wise List जार... हंडिया : आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया दस्तक अभियान का प्रशिक्षण सीबीएसई की 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ 15 फरवरी से,  परीक्षा सेंटर पर सीसी टीवी कैमरे से होग... उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP Weather Report :  सावधान : 9 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार सबसे ज्यादा गर्म 42.4 डिग्री रहा खरगोन

4 और 5 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में हीट वेव,गर्म हवाए या लू के थपेड़े चल सकती है।

मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल । प्रदेश में मौसम का तीखा असर देखने को मिल रहा है। सूरज की गर्मी का अहसास सुबह 9 बजे से ही होने लगता है। जो शाम तक गर्मी उमस से लोग परेशान होते देखे जा सकते है। मौसम विभाग की माने तो मई के दूसरे सप्ताह में अधिक गर्मी होगी। जो पूरे एक सप्ताह तक बनी रहनेे की बात कही जा रही है।

सबसे ज्यादा गर्म रहा खरगोन

- Install Android App -

प्रदेश में मई माह में एक हफते की हीट वेब मतलब गर्म हवाए या लू के थपेड़े चलगे। इसका खासा असर हमें देखने को मिलेगा। 10 से 17 मई तक आमजन को सावधान रहने की आवश्यकता है। महिने के आखरी दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। मई के पहले ही दिन प्रदेश के 9 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार रहा। सबसे गर्म खरगोन रहा। यहां पारा 42.4 डिग्री तक पहुंच गया।प्रदेश मे बुरहानपुर खरगोन और बड़वानी सबसे ज्यादा गर्म होते है।

सावधान इन जिलों में पडे़गी सबसे ज्यादा गर्मी 

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी और विदिशा जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहने का अनुमान है। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में पारा 47 से 48 डिग्री, भोपाल,इंदौर,जबलपुर उज्जैन में 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। विशेषकर ग्वालियर में सबसे ज्यादा पारा 47 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमान है।

MP News Weather Report