ब्रेकिंग
पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन ... रहटगांव: हल्का पटवारी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तथ्यों मय दस्तावेज के साथ किसान ने कलेक्टर के पास की शि... बुरहानपुर मे पाड़ौ की लड़ाई पर 16 लोगो पर एफ आई आर दर्ज! पारंपरिक पाड़ौ की लड़ाई को देखने उमड़े हजारों लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जानिए आज का राशिफल, जाने आज क्या कहते है आपके भाग्य के सि... CM mohan yadav के राज में मध्यप्रदेश फिर हुआ शर्मसार: मेला देखकर लौट रही युवती के साथ बदमाशों ने किय... मैहर मे मिले 13 जिन्दा देशी बम: पुलिस ने 2 महिलाओ को किया गिरफ्तार नए साल का पहला दिन हादसों से भरा रहा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर महिला और बालिका की मौत 2 अन्य घायल हंडिया: नववर्ष 2025 को पर्यटन स्थलों पर लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया! भगवान रिद्धनाथ महादेव का जलाभिषेक... सफलता की कहानी: हिमांशु ने पशु आहार निर्माण का व्यवसाय शुरू किया, घर में आई खुशहाली श्री गोदा रंगनाथ कल्याण उत्सव धूमधाम से मना ! 

हरदा: सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्यवाही: सरपंच सहित कुख्यात बदमाश उसके साथी के पास मिला 10 लाख से ज्यादा कीमत का एम डी ड्रग्स , फोर व्हीलर वाहन सहित 53 ग्राम एम डी ड्रग्स जब्त!

हरदा : पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी अनुभाग हरदा के मार्गदर्शन में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन  के नेतृत्व में दिनाँक 28.12.24 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की थाना सिविल लाईन  का स्थायी वारंटी परमानंद पिता गोकुल प्रसाद विश्नोई निवासी ग्राम रेवापुर जो कि थारा 34(2) आबकारी अधिनिमय के अंतर्गत फरार है । जो हंडिया से हरदा तरफ एक सफेद रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 47 सीए 4489 हैं से आ रहा है।

सूचना की तस्दीक सूचना पर थाना सिविल लाईन हरदा से टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया।

टीम के व्दारा बजाज शोरूम एवं हनुमान मंदिर के बीच आरोपी की को पकड़ने के लिए टीम लगाई थी। करीबन 15-20 मिनिट के पश्चात मुखबिर व्दारा बताये गये रजिस्ट्रेशन नम्बर की एक सफेद रंग की कार वडिया तरफ से आते दिखाई दी। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया देखा कि कार के सामने वाली सीट पर थाना का स्थायी वारंटी परमानंद पिता गोकुल विश्नोई निवासी ग्राम रेवापुर बैठा था।

> तस्दीक एवं पूछताछ हमराही स्टाफ की मदद से कार के वाहर निकाला और वारंटी के साथ कार में

बैठे दो व्यक्तियो को भी कार से बाहर निकालकर नाम पता पूछा जो अपना नाम रामदयाल पिता मंशाराम विश्नोई उम्र 62 साल निवासी ग्राम बेड़ी थाना  एवं हरिशंकर विश्नोई पिता बालाराम विश्नोई उम्र 47 साल निवासी ग्राम नीमगाँव का होना बताया।

आरोपी के नाम

1 परमानंद पिता गोकुल विश्नोई उम्र 49 साल निवासी ग्राम रेवापुर

2 रामदयाल पिता मंशाराम विश्नोई उम्र 62 साल निवासी ग्राम वैडी थाना हंडिया

3 हरिशंकर पिता बालाराम विश्नोई उम्र 47 साल निवासी ग्राम नीमगाँव

- Install Android App -

जप्ती माल

16 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती 3,20,000/- रूपये

17 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती 3,40,000/- रूपये

20 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती 4,00,000/- रूपये

सुजुकी एक्सप्रेसो कार क्रमांक एमपी 47 सीए4489 कीमती 350000/- रूपये

आरोपी का इतिहास ,,

आरोपी परमानंद विश्नोई पिता गोकुल विश्नोई निवासी ग्राम रेवापुर का थाना सिविल लाईन गुंडा सूची में शामिल है ।

आरोपी थाना सिविल लाईन हरदा का स्थायी फरार वारंटी है एवं आरोपी वर्तमान में थाना हंडिया के अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में फरार है। आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन एवं जिला हस्दा के विभिन्न थाना पर हत्या, अडीबाजी, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब परिवहन,अवैध खनिज परिवहन करने, गाली गुप्तार, गारपीट, जान से मारने की धमकी देना जैसे विभिन्न धाराओं में करीब 15 अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि मनोज दुवे, उनि प्रकाश सोलंकी, उनि मनीष चौधरी, सउनि दिनेश शेखावत, प्रआर 210 मनीष पठारिया, प्रआर 24 कुलदीप भदोरिया, प्रआर 38 प्रवीण रघुवंशी, आरक्षक 75 प्रदीप मालवीय, आरक्षक 206 उमेश पवार, आरक्षक 237 राहुल वर्मा आरक्षक चालक 232 सचिन चौधरी, सैनिक 46 संतोष ओझा, सैनिक 121 गजेन्द्र की रही।