ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

OMG : दलाल ने मुंह मांगी रकम लेने के बाद भी की दगावाजी, दो दुल्हनों ने सुहागरात के दिन पति के साथ कर दिया कांड, फिर जो हुआ उसे जान कर रह जाओगे दंग

यू.पी. ! दलाल ने दो लुटेरी दुल्हनों के साथ मिलकर दो सगे भाइयों को लगा दिया लाखो का चूना. दरअसल, हरदोई के टड़ियावां इलाके के भड़ायलगांव के रहने वाले नरेश पाल के दो पुत्र प्रदीप और कुलदीप हैं. इसके अलावा नरेश पाल की पत्नी शिवकन्या नेत्रहीन है।. 30 और 27 साल के पुत्रों की शादी न हो पाने की वजह से पूरा परिवार परेशान था।. एक पुत्र प्रदीप दिल्ली में एक ताला बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है. जबकि दूसरा गांव में ही रहता है. प्रदीप दिल्ली में शादी की बात को लेकर अपने गांव के ही इकबाल नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आया. इकबाल ने दोनों भाइयों की शादी कराने की बात की

प्रदीप की इकबाल से फोन पर बात हुई. उसने दोनों की शादी कराने के नाम पर 90 हजार रुपए की मांग की लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी. परिवारवालों के मुताबिक, इकबाल ने उसका और उसकी मां का नंबर कुछ और लोगों को दे दिया. जिसके कुछ दिन बाद प्रदीप की मां शिवकन्या के पास एक कॉल आया.

- Install Android App -

फोन करने वाले ने अपना नाम रवि उर्फ़ राजकुमार बताते हुए खुद को सीतापुर जिले का रहने वाला बताया और उसने बताया कि वह प्रदीप की शादी करा देगा, जिस पर उसकी मां ने अपने दूसरे पुत्र के बारे में भी शादी करने को कहा तो रवि ने उनसे कहा कि लखीमपुर जिले के धौरहरा की दो सगी बहनें हैं, जिसे वह आपके दोनों पुत्रों की शादी कर देगा. लेकिन इसके लिए उन्हें उसे 80 हजार रुपए देने पड़ेंगे. दोनों पुत्रों की दो सगी बहनों से शादी की बात सुनकर शिवकन्या ने शादी के लिए हां कर दी. इसके बाद उसने दोनों लड़कियों के फोटो शिवकन्या को भेज दिए गए. लड़कियों के फोटो मिलने के बाद परिवार ने शादी के लिए सहमति दे दी. इसके बाद रवि उर्फ राजकुमार ने दुल्हनों के लिए शादी में परिवार वालों से जेवर बनवाने को कहा. परिवार वालों के मुताबिक, करीब 1 लाख रुपए के जेवरात दुल्हनों के लिए बनवाए. इसके बाद 21 नवंबर को रवि उर्फ राजकुमार दोनों लड़कियों को लेकर भड़ायल गांव पहुंच गया. जहां पर एक रात रुकने के बाद अगले दिन 22 नवंबर को दोनों भाइयों से पहले अपनी तय रकम ली और फिर उसके बाद गांव के एक मंदिर में गांववालों की मौजूदगी में विधिवत प्रदीप की शादी पूजा से और कुलदीप का विवाह आरती से विधि-विधान के साथ हो गया.

मंदिर में हुई थी शादी –

मंदिर में विवाह की रस्म होने के बाद नवविवाहित दंपती अपने घर ससुराल पहुंच गए. परिवारवालों के मुताबिक, घर पहुंचने पर दोनों दुल्हनों ने अपने दूल्हों और घर के सभी सदस्यों के लिए खीर बनाई. खीर खाने के बाद परिवार के लोग बेसुध हो गए और जब अगले दिन सुबह जब परिवारवालों की आंख खुली तो दोनों लुटेरी दुल्हनें शादी का जेवर, नकदी और घर में रखा कीमती सामान लूटकर रफूचक्कर हो चुकी थीं. परिवारवालों ने दुल्हनों और ठग रवि की तलाश की. लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद दूल्हों ने पुलिस में लुटेरी दुल्हनों और उनको लेकर पहुंचे ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।