Omkareshwar: नववर्ष पर ओंकारेश्वर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने कसी कमर |
नववर्ष पर हर साल ओंकारेश्वर में हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस बार भारी भीड़ आने का अनुमान है। इसे लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की सर्वाधिक संख्या रहेगी वाहन पार्किंग के स्थानों का चयन किया जा रहा है। प्रशासन की कोशिश है कि शहर और कस्बे के अंदर वाहनों को न आने दिया जाए। इसलिए मुख्य मार्गों की पुरानी पार्किंग का ही उपयोग किया जाए।
मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बीसेन ने कहा कि नववर्ष ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इनकी सुरक्षा तथा वाहनों की पार्किंग में व्यवस्था ठीक प्रकार की जाएगी। कोशिश रहेगी कि भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन न जाएं। पार्किंग स्थल तय किए जाएंगे, जिससे किसी को परेशानी न हो। प्रमुख प्वाइंटों पर बल की तैनाती और घाटों पर गोताखोर व सुरक्षा बोट की व्यवस्था भी की गई है। ईधर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो नवीन शीघ्र दर्शन टिकट काउंटर स्थापित किए हैं।