ब्रेकिंग
हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। अग्निवीर भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन 10 अप्रैल तक कराएं

मोबाइल चलाने से रोकने पर इकलौते बेटे ने सब्बल से मां बाप का सर फोड़ा, मोबाइल की लत से दूर करने के लिए उसे माता पिता ने रोका था। 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 वारासिवनी।मोबाइल की लत हमारे बच्चे और किशोर किशोरियों को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर कर रही है अब उन्हे मोबाइल से दूर रहने को कहते तो वो या खुद को नुकसान पहुंचा देते या हमलावर हो जाते एक ऐसी घटना मे माता पिता ने अपने इकलौते बेटे को मोबाईल से दूर रहने को कहा और वह इतना नाराज हुआ की माता पिता पर सब्बल से हमला कर घायल कर दिया। घटना जिले की ग्राम पंचायत सिंकदरा के पास कालेज टोला में सोमवार रात लगभग 11 बजे सत्यम कटरे (19) ने पिता किशोर कटरे (40) और माता प्रतिभा कटरे (35) पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। सत्यम नीट परीक्षा की तैयार कर रहा है।

मोबाईल देखने का आदी था।

पुलिस जानकारी के अनुसार रात में पिता किशोर और सत्यम के बीच लगातार मोबाइल देखने की बात पर बहस हुई थी। पिता ने सत्यम को पढ़ाई पर ध्यान लगाने की समझाइश दी। इससे गुस्सा होकर सत्यम ने माता-पिता पर सब्बल से हमला कर दिया। मां प्रतिभा आइसीयू में भर्ती हैं। हमले के बाद सत्यम ने खुद ही डायल 100 पर फोन कर पुलिस को अपनी करतूत की जानकारी दी।

पुलिस पहुची मौके पर

पुलिस को आरोपी बेटे से सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची।सत्यम को गिरफ्तार कर लिया।घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गोंदिया रेफर कर दिया गया।

घायल पति-पत्नी सरकारी शिक्षक

- Install Android App -

पुलिस ने बताया घायल किशोर कटरे जराहमोहगांव में शिक्षक हैं, तो प्रतिभा सावंगी में शिक्षिका हैं। सत्यम माता-पिता की इकलौती संतान है। सत्यम ने कोटा राजस्थान में छह महीने तक रहकर नीट की तैयारी की थी, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़कर वह घर लौट आया और यहीं रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसके अच्छे अंक न आने पर पिता ने मोबाइल की लत छोड़ने की सलाह दी थी।

घर में ही ज्यादा समय रहता था सत्यम

आसपास रहने वालों ने बताया कि सत्यम शांत प्रवृत्ति का है। घर से भी बहुत कम निकलता था। उसकी किसी के साथ दोस्ती-यारी नहीं थी, लेकिन वो ऐसा कर देगा, किसी ने नहीं सोचा था।

इनका कहना है।

घटना की सूचना रात में मिली थी मौके पर पहुंचकर किशोर को राउंडअप कर घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए गोंदिया रेफर किया है। प्रथम दृष्टया, सत्यम मोबाइल का आदी है। पिता ने उसे मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने कहा, जिस पर सत्यम ने पिता और माता दोनों पर सब्बल से हमला कर दिया। उस से पूछताछ की जा रही है।-

अभिषेक चौधरी, एसडीओपी, वारासिवनी