मोबाइल चलाने से रोकने पर इकलौते बेटे ने सब्बल से मां बाप का सर फोड़ा, मोबाइल की लत से दूर करने के लिए उसे माता पिता ने रोका था।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 वारासिवनी।मोबाइल की लत हमारे बच्चे और किशोर किशोरियों को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर कर रही है अब उन्हे मोबाइल से दूर रहने को कहते तो वो या खुद को नुकसान पहुंचा देते या हमलावर हो जाते एक ऐसी घटना मे माता पिता ने अपने इकलौते बेटे को मोबाईल से दूर रहने को कहा और वह इतना नाराज हुआ की माता पिता पर सब्बल से हमला कर घायल कर दिया। घटना जिले की ग्राम पंचायत सिंकदरा के पास कालेज टोला में सोमवार रात लगभग 11 बजे सत्यम कटरे (19) ने पिता किशोर कटरे (40) और माता प्रतिभा कटरे (35) पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। सत्यम नीट परीक्षा की तैयार कर रहा है।
मोबाईल देखने का आदी था।
पुलिस जानकारी के अनुसार रात में पिता किशोर और सत्यम के बीच लगातार मोबाइल देखने की बात पर बहस हुई थी। पिता ने सत्यम को पढ़ाई पर ध्यान लगाने की समझाइश दी। इससे गुस्सा होकर सत्यम ने माता-पिता पर सब्बल से हमला कर दिया। मां प्रतिभा आइसीयू में भर्ती हैं। हमले के बाद सत्यम ने खुद ही डायल 100 पर फोन कर पुलिस को अपनी करतूत की जानकारी दी।
पुलिस पहुची मौके पर
पुलिस को आरोपी बेटे से सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची।सत्यम को गिरफ्तार कर लिया।घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गोंदिया रेफर कर दिया गया।
घायल पति-पत्नी सरकारी शिक्षक
पुलिस ने बताया घायल किशोर कटरे जराहमोहगांव में शिक्षक हैं, तो प्रतिभा सावंगी में शिक्षिका हैं। सत्यम माता-पिता की इकलौती संतान है। सत्यम ने कोटा राजस्थान में छह महीने तक रहकर नीट की तैयारी की थी, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़कर वह घर लौट आया और यहीं रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसके अच्छे अंक न आने पर पिता ने मोबाइल की लत छोड़ने की सलाह दी थी।
घर में ही ज्यादा समय रहता था सत्यम
आसपास रहने वालों ने बताया कि सत्यम शांत प्रवृत्ति का है। घर से भी बहुत कम निकलता था। उसकी किसी के साथ दोस्ती-यारी नहीं थी, लेकिन वो ऐसा कर देगा, किसी ने नहीं सोचा था।
इनका कहना है।
घटना की सूचना रात में मिली थी मौके पर पहुंचकर किशोर को राउंडअप कर घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए गोंदिया रेफर किया है। प्रथम दृष्टया, सत्यम मोबाइल का आदी है। पिता ने उसे मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने कहा, जिस पर सत्यम ने पिता और माता दोनों पर सब्बल से हमला कर दिया। उस से पूछताछ की जा रही है।-
अभिषेक चौधरी, एसडीओपी, वारासिवनी