हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्रथम इनाम 51 हजार रुपए
हरदा। शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च 2025 रविवार को जेवल्या कृषि फार्म छिपानेर रोड़ फोर लेन बायपास के पास हरदा पर रखी गई है। आयोजक विजय जेवल्या ने बताया कि जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व विधायक टिमरनी संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजु कमेड़िया और भाजपा पधाधिकारी रहेंगे
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000 संदीप पटेल अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ हरदा द्वारा दिया जाएगा , द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपए सत्यनारायण जी सिरोही अध्यक्ष जाट समाज हरदा एवं भूरा भाई जलावडा गंगा सागर बोरबेल द्वारा दिया जाएगा तृतीय पुरस्कार 21000 पर प्रिंस पटेल आदमपुर साईं एग्रो एजेंसी द्वारा दिया जाएगा
चतुर्थ पुरस्कार 11000 रुपए युवा जिला अध्यक्ष जाट समाज दीपक जाट (गारू)धनवाड़ा द्वारा दिया जाएगा प्रतियोगिता में 2500 रुपए एंट्री फीस रखी गई है ।
विशेष सहयोग समिति को 7100 मां रेवा एग्रो एजेंसी हरदा राजेश काशीव, प्रदीप राजपूत द्वारा दिया जाएगा विशेष सहयोग पृथ्वी एग्रो महिंद्रा ट्रैक्टर हरदा भागीरथ बोराणा, दिनेश जलवाड़ा,ड्रीम टू होम्स राजेश बंटी बेड़ा, सुरजीत बजाज शोरूम ,नमामि एवं बीबी लॉजिस्टिकल वेयरहाउस नांदरा राहुल सिंह पुनिया, शेखर विश्नोई अबगांव कला ,राजस्थान मार्बल अवधेश कुमार जाट, समारोह परिषद कैटरिंग मोहन पटेल, जय होम्स जय पटेल द्वारा दिया जाएगा प्रतियोगिता के संरक्षक विजय जेवल्या,राजेश गोदारा ललित पटेल रहेंगे और आयोजक कमल फैंस क्लब हरदा, मां नर्मदा सेवा समिति साईं मंदिर , एवं दौड़ ग्रुप हरदा रहेंगे।