हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया आईना
हरदा :- जनपद उपाध्यक्ष हरदा गौरीशंकर शर्मा व जनपद सदस्य अजय पाटील सहित अन्य क्षेत्रवासियों द्वारा संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया की भा.ज.पा. के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र भाटी द्वारा जो बातें कही गई है। वह निराधार है। क्योकीं हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने जिन विकास कार्यों के पत्थर की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डाल रहे है। वह उनके कार्यकाल में पूर्ण हुए कार्य है और पत्थर पर हरदा विधायक का नाम भी अंकित है।
भा.ज.पा. के लोग सिर्फ अपने नेता के इशारे पर अपने नेता की नाकामी छिपाने के लिए प्रेस, सोशल मिडिया के माध्यम से एवं क्षेत्रवासियों के बीच जाकर उन्हे भ्रमित करने के लिए झूठी व अनर्गल बाते कर रहे है और रही बात रन्हाई से बालागांव सड़क मार्ग निर्माण कार्य कराये जाने की तो आपके नेता ने 25 वर्ष तक विधायक व मंत्री पद पर रहते हुए उक्त सड़क मार्ग क्यों नही बनबा पाए यह स्पष्ट करे और अपने नेता से भी यह प्रश्न करे। यदि आपके नेता द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य किए गए होते तो क्षेत्र की जनता उन्हे विधानसभा चुनाव 2023 में नकारती नही। रन्हाई से बालागांव सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी विधायक डॉ. दोगने द्वारा अतिशीघ्र कराया जावेगा।
भा.ज.पा. के मंडल अध्यक्ष को में यह याद दिलाना चाहता हँू कि ग्राम बालागांव में शासकीय हायर सैकण्डरी स्कूल एवं मगरधा रोड भी हरदा विधायक डॉ. दोगने की देन है, नही तो मगरधा रोड़ पर बडे-बडे गड्डे थे और आये दिन दुर्घटनाएँ भी होती रहती थी। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा अपने पिछले विधायकीय कार्यकाल में भी क्षेत्र में विकास कार्य किए थे और वर्तमान में भी विकास कार्य कर रहे है। इस हेतु आप अपने नेता की नाकामी छुपाने के लिए क्षेत्र की जनता को भ्रमित करना और हरदा विधायक के विरूध अनर्गल बयानबाजी करना बंद करे और विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करे।