Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी की एक एक बूंद के लिए
मोदी सरकार ने लिए बड़ा फैसला खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा! PAK पर सबसे करारा वार, भारत ने रोका सिंधु जल समझौता
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। मंगलवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक हुई।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। 1-सिंधु जल संधि (1960) स्थगित।
2-अटारी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बंद।
3- पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना रद्द।
4- पडोसी देश के सैन्य सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश।
5- भारत ने भी अपने रक्षा सलाहकार वापस बुलाए। इस बैठक मे सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐक्शन लिया है। देश मे पहलगाम जघन्य आतंकी हमले की चौतरफा निंदा की जा रही है।इसी को लेकर केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को बुलाई सर्वदलीय बैठक जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर सकते हैं।
कांग्रेस की बैठक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं।पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक आज होनी है।
देश विदेश के नेताओ ने किया भारत को सपोर्ट*
आज देश मे पहलगाम की घटना को लेकर जनाक्रोश है तो देश दुनिया के शीर्षस्थ नेताओ ने पीएम मोदी का साथ देने की बात कही है। सबसे पहले बयान US उपराष्ट्रपति का आया
उन्होंने पीएम मोदी को फोन किया कहा’ आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है अमेरिका’ । इसी प्रकार दुनिया के सबसे बड़े नेता अमेरिका से लेकर रूस तक भारत के सपोर्ट में पुतिन बोले- पहलगाम हमले के आरोपियों को सजा मिलेगी, ट्रम्प ने कहा- हम भारत के साथ
धर्म को निशाना बनाकर किया गया आतंकी हमला, जो पर्दे के पीछे छिपे हैं वो भी नहीं बचेंगे- राजनाथ सिंह
आरएसएस नेता आंबेकर बोले– आतंकी हमले के दोषियों को मिले सख्त सजा, उचित कदम उठाए केंद्र-आम्बेकर आर एस एस नेता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि पर लगी रोक :
पीएम मोदी के लिए फैसले को उचित ठहराते हुए निशिकांत दुबे ने कहा ‘ये 56 इंच की छाती का कमाल है’, तो बोले निशिकांत दुबे दुशमन को कैसे कमजोर करना है पीएम बखूबी जानते है।
पर्यटन को बड़ा धक्का, 12 लाख एडवांस बुकिंग कैंसिल; आतंकी हमले के बाद टूरिस्टों में खौफ श्रीनगर में टूरिस्ट सीजन चरम पर था, लेकिन बैसरन घटना के कारण पर्यटन को बड़ा झटका लगा है। कश्मीर होटल एंड रेसटोरेंट एसोसिएशन के अनुसार पर्यटकों ने अगस्त तक की 12 लाख एडवांस बुकिंग्स रद्द कर दी हैं। सुरक्षा कारणों से यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं, जिससे टूरिजम को नुकसान हो रहा है।
पाकिस्तान के कई शहर अलर्ट मोड पर
बुधवार की रात पाकिस्तान पर बहुत भारी रही कराची और रावलपिंडी सहित कई शहरो की सुरक्षा निगरानी विशेष रूप से की गई इस दौरान कराची शहर मे 18 जेट विमान देखे गए दूसरी मिडिया मे आ रही खबरो के अनुसार आज भारत मे सर्वदलीय बैठक से पाकिस्तान के नेताओं मे हलचल है मुनीर और शाहबाज भी घबराये हुए है।