ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

Harda: किसान का दर्द प्रशासन की अनदेखी, पाथ कंपनी के अधिकारियों की मनमानी, 4 माह बाद भी खेतो में जाने वाला रास्ता बनाकर नही दे रही कंपनी

हरदा : जनसुनवाई में शिकायत करने के चार माह बीत जाने के बाद भी किसान की समस्या का समाधान नहीं हुआ। कृषक संजय भायरे ने बताया की अधिकारियों की अनदेखी और नेशनल हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण एजेंसी कंपनी के अधिकारियों से में परेशान हु। विगत चार माह से शासन से वार्ड क्रं. 35 वीर सावरकर वार्ड स्थित अपनी कृषि भूमि पर आवागमन हेतु मार्ग की मांग कर रहा है। किंतु आज दिनांक तक कार्यवाही शून्य शून्य है। इस संदर्भ में कृषक द्वारा आर.आई. की रिपोर्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भ्रमित करने वाला जवाब, एवं पूर्व सक्षम अधिकारी की रिपोर्ट जनसुनवाई के माध्यम से प्रस्तुत कर चुका है।

श्री भा ने बताया की इस संदर्भ में कलेक्टर महोदय के आदेश पर दिनांक 23 सितम्बर 2023 को पूर्व सक्षम अधिकारी श्री आशीष खरे जी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के वर्तमान परियोजना निदेशक साहू जी भी मौका मुआयना कर चुके हैं।

- Install Android App -

इसके उपरांत दिनांक 15.01.2024 को वर्तमान सक्षम अधिकारी भू अर्जन के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की ओर से मयूर जैन व अन्य अधिकारी भी मौका मुआयना कर चुके हैं। किंतु राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अधिकारी आज भी कृषक को उसके खेत में जाने का मार्ग बताने में असमर्थ हैं।

अतिक्रमण के विषय में तहसीलदार द्वारा मौके से एक अतिक्रमण तत्काल हटवाया गया एवं एक अतिक्रमणकारी को दो दिन कर समय 09 जनवरी 2024 को दिया गया था किंतु वह अतिक्रमण आज दिनांक को भी मौके पर स्थित है | क्या कृषक जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर विश्वास कर सकता है कि जिला प्रशासन कृषक को उसके कृषि कार्य हेतु खेत में जाने हेतु मार्ग मुहैया कराने में सक्षम होगा या नही ।