ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

Harda: किसान का दर्द प्रशासन की अनदेखी, पाथ कंपनी के अधिकारियों की मनमानी, 4 माह बाद भी खेतो में जाने वाला रास्ता बनाकर नही दे रही कंपनी

हरदा : जनसुनवाई में शिकायत करने के चार माह बीत जाने के बाद भी किसान की समस्या का समाधान नहीं हुआ। कृषक संजय भायरे ने बताया की अधिकारियों की अनदेखी और नेशनल हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण एजेंसी कंपनी के अधिकारियों से में परेशान हु। विगत चार माह से शासन से वार्ड क्रं. 35 वीर सावरकर वार्ड स्थित अपनी कृषि भूमि पर आवागमन हेतु मार्ग की मांग कर रहा है। किंतु आज दिनांक तक कार्यवाही शून्य शून्य है। इस संदर्भ में कृषक द्वारा आर.आई. की रिपोर्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भ्रमित करने वाला जवाब, एवं पूर्व सक्षम अधिकारी की रिपोर्ट जनसुनवाई के माध्यम से प्रस्तुत कर चुका है।

श्री भा ने बताया की इस संदर्भ में कलेक्टर महोदय के आदेश पर दिनांक 23 सितम्बर 2023 को पूर्व सक्षम अधिकारी श्री आशीष खरे जी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के वर्तमान परियोजना निदेशक साहू जी भी मौका मुआयना कर चुके हैं।

- Install Android App -

इसके उपरांत दिनांक 15.01.2024 को वर्तमान सक्षम अधिकारी भू अर्जन के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की ओर से मयूर जैन व अन्य अधिकारी भी मौका मुआयना कर चुके हैं। किंतु राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अधिकारी आज भी कृषक को उसके खेत में जाने का मार्ग बताने में असमर्थ हैं।

अतिक्रमण के विषय में तहसीलदार द्वारा मौके से एक अतिक्रमण तत्काल हटवाया गया एवं एक अतिक्रमणकारी को दो दिन कर समय 09 जनवरी 2024 को दिया गया था किंतु वह अतिक्रमण आज दिनांक को भी मौके पर स्थित है | क्या कृषक जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर विश्वास कर सकता है कि जिला प्रशासन कृषक को उसके कृषि कार्य हेतु खेत में जाने हेतु मार्ग मुहैया कराने में सक्षम होगा या नही ।