PM Kisan Khaad Yojana : पीएम किसान खाद योजना 2023 के तहत किसानों को मिलेगी खाद सब्सिडी। केंद्र सरकार की इस खाद योजना में Online Registration केसे करें। पी एम किसान खाद योजना रजिस्ट्रेशन फार्म। योजना के लाभ, मानदंड। आधिकारिक वेबसाइट यहाँ से चेक करें।केन्द्र सरकार देश के किसानों की सहायता के लिए योजनाएं बनाती आई है और इसी श्रखंला में एक और कड़ी जुड़ी है !
PM Kisan Khaad Yojana
केंद्र सरकार की PM Kisan Khad Yojana 2023-24! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी किसानों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि उनका लाभ पूरे देश के किसानों तक पहुंचे।
पीएम किसान खाद योजना फॉर्म
किसानों को हमेशा खाद समस्या से जूझना पडता है। खराब उर्वरक की वजह से फसल खराब होने का भय लगा रहता है। अतः किसानों की खाद्य असुरक्षा को दूर करने के लिये केन्द्र सरकार पी एम किसान खाद्य योजना 2023 लाई है। पीएम किसान खाद योजना तहत किसानों को सालाना 11000 रूपयों की उर्वरक सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह सब्सिडी दो किस्तों में दी जाती है। किसानों को 6000 रुपये खरीफ की फसल से पहले और 5000 रूपये रबी की फसल से पहले दिए जाते हैं। किसानों को खाद्य सब्सिडी का पूरा लाभ मिले इसके लिए यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है, बिचौलियों के हाथों में नहीं।
पीएम किसान खाद योजना 2023 का लाभ
किसानों को सालाना 11000 रूपये की उर्वरक सब्सिडी दो किस्तों में दी जाती है। इससे किसानों का आर्थिक बोझ कम होता है। वे अच्छी खाद्य, बीज और कीटनाशक दवाइयां खरीद पाते हैं। इससे फसल अच्छी होती है और किसानों को आथिर्क लाभ होता है। सरकार देश भर के किसानों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती ही सरकार ने किसानों के लिए बहुत सारी योजनाओं लागू की हुई जेसे PM Kisan Yojana जिसके तहत सरकर लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ओर सरकार इस खाद योजना से भी किसानों की सहायता कर रही है योजना मैं आवेदन करने की प्रोसेस नीचे दी हुई है जिसे आप चेक आकर सकते है।
PM Kisan Khad Yojana Required Documents
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- किसान कार्ड
- बैक एकाउंट नम्बर
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फोटो कापी ओफ बैंक पासबुक
- भूमि के कागजात
करें पीएम किसान खाद योजना 2023 का आवेदन
- सबसे पहले पी. एम किसान खाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट Dbtbharat.Gov.In पर जाएं।
- क्लिक करते ही DBT (Direct Money Transfer) की वेबसाइट आएगी।
- वहां DBT Schemes Option पर Click करना है।
- क्लिक करते ही Category Wise DBT Schemes की लिस्ट खुल जायेगी। यहां पर Fertlizer Subsidy Scheme पर क्लिक करने से पीएम किसान खाद योजना 2023 का आनलाइन Registraion फार्म खुल जायेगा।
- यहां आवेदक को सभी जानकारियां जैसे अपनी भाषा, ग्रामीण या शहरी आदि आवेदक को भरनी होगीं।
- इसके बाद आधार कार्ड नम्बर मांगा जाएगा।
- आधार नम्बर भरने के बाद आवेदक को अपना जिला सेलेक्ट करना है।
- फिर कैप्चा कोड को भरना होगा।
- अन्त मे सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।