ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है जबरदस्त ब्याज, निवेशक हो जाते है लखपति

Post Office Scheme : देश में पोस्ट ऑफिस की स्कीम ( Post Office Scheme ) लोगो के लिए एक ऐसा विकल्प है ! जिसको निवेश की दृष्टि से सबसे सुरक्षित माना जाता है ! और सरकार की तरफ से भी हर साल इनकी ब्याज दरो में बढ़ोतरी की जाती है ! हर तिमाही में इन स्कीम में ब्याज राशि की समीक्षा की जाती है ! आज आपको उन चार स्कीम के बारे में बताने जा रहे है ! जो की आपको निवेश पर जबरदस्त ब्याज देती है और निवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर देती है !

Post Office Time Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपाजिट स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) में आपको 6.80% से लेकर 7.5% तक का जबरदस्त ब्याज मिलता है ! और कम समय में इस स्कीम में निवेश करके आप अच्छा लाभ कमा सकते है इस स्कीम ( Post Office TD Scheme ) में निवेशक एक , दो , तीन, और पांच वर्ष के लिए धनराशि निवेश कर सकते है !

Post Office PPF Scheme

- Install Android App -

ये एक निश्चित अवधि के निवेश के लिए स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में आपको 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है ! इसमें आप डेढ़ लाख रु तक अधिकतम निवेश कर सकते है ! साथ में ही इसमें आप लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है ! इसमें कम से कम 500 रु की राशि से शुरुआत की जा सकती है ! इसमें आपको इनकम टैक्स 80C के तहत छूट मिलती है ! इस स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में पांच वर्ष का लोक इन पीरियड होता है जिसमे निवेश की गई राशि को आप पांच वर्ष तक नहीं निकाल सकते है !

National Saving Scheme

पोस्ट ऑफिस की NSC यानि की नेशनल सेविंग स्कीम ( National Saving Scheme ) में आप एक हजार रु के निवेश से शुरुआत कर सकते है ! इसमें भी पांच साल का लोक इन पीरियड होता है ! इस स्कीम में आपको 7.70 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है ! और पांच वर्ष के बाद आप इसमें निवेश राशि को निकाल सकते है ! या फिर आगे बढ़ाना चाहते है तो पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ा सकते है ! इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रु तक निवेश कर सकते है !

Kisan Vikas Patra

पोस्ट ऑफिस में KVP स्कीम एक छोटी बचत योजना है जिसके तहत एक निश्चित समय के लिए निवेश किया जाता है ! जिन लोगो को रिस्क नहीं लेना है ! वो लोग इस स्कीम ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश कर सकते है ! किसान विकास पत्र स्कीम ( Kisan Vikas Patra Scheme ) में आपको 7.5 की दर से ब्याज मिलता है ! और इसमें एक हजार रु से निवेश शुरू कर सकते है ! और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है लेकिन 50 हजार से ऊपर निवेश करने पर आपको इनकम सोर्स एवं पैन कार्ड देना होता है इसमें टैक्स में छूट प्राप्त नहीं है !