PPF Scheme : केंद्र सरकार के पास काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम्स हैं। इनके कुछ जरुरी नियमों में बदलाव किया गया है। इन स्मॉल सेविंग स्कीम में पीपीएफ स्कीम भी शामिल है। जिसके नियमों में भी बदलाव किया गया है। अगर आप पपीएफ में निवेश कर रहे हैं या फिर निवेश करने के लिए जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल सरकार के द्वारा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नए नियमों को लागू किया गया है।
PPF Scheme
इससे पहले सरकार के द्वारा 12 दिसंबर को जारी गैजेट नोटिफिकेशन में इन बदलावों की जानकारी दी गई है। नए नियमों के अनुसार, अब निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में 50 के गुणक में कई बार निवेश कर सकता है। बहराल इसमें निवेश करने की सीमा 1.5 लाख दी गई है।
पीपीएफ नियम के मुताबिक इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में एक बार में सिर्फ 12 बार ही पैसा जमा कर सकते थे। पीपीएफ में निवेश करने की अवधि 15 साल की होती है। इसके साथ में ब्याज दर की समीक्षा भी तीन महीने में होती है। मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। नए नियम के मुताबिक, अब 12 बार पैसों को जमा करने की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। यानि कि अब एक बार में एक से अधिक बार पैसा जमा कर सकते हैं।
सरकार ने जारी किया नया फॉर्म
PPF खाता ओपन करने के लिए अब फॉर्म-A की जगह फॉर्म-1 को जमा करना होगा। पीपीएफ अकाउंट में जब 15 साल पूरे हो जाते हैं तो उसे एक्सटेंड करने के लिए फॉर्म-H की जगह फॉर्म-4 को फिल करना होगा। फॉर्म-4 फिल करने के लिए मैच्योरिटी डेट से 1 साल पहले अप्लीकेशन करना होगा।
इसके साथ में यदि आप पीपीएफ खाते को एक्सटेंड करना चाहतें हैं तो बिना किसी और कंट्रीब्यूशन के बढ़ाया जा सकता है। बहराल इस बार हर फाइनेंशियल ईयर में आपको अपने खाते से एक बार में पैसा जरुर निकालना होगा।
लोन की ब्याज दर में कटौती
पीपीएफ खाते पर लोन लेने वालोें की बड़ी राहत मिली है। लोन पर ब्याज दर 2 फीसदी से कम होकर 1 फीसदी कर दी गई है। लोकन की मुल रकम का भुगतान करने के बाद आपको 2 से अधिक किस्तों में ब्याज देना होगा। ब्याज की कैलकुलेशन उसी समय से शुरु हो जाती है जब से आप लोन ले लेते हैं। इसमें आपको आपके बैलेंस का 25 फीसदी अमाउंट लोन के रूप में मिल जाता है।
कब तक बंद करा सकते हैं खाता
पीपीएफ खाता खोलने के 5 साल के बाद स्पेशली इसे बंद किया जा सकता है। वहीं जीवनसाथी, बच्चे, माता-पिता आदि की बीमारी में इलाज के समय खाते को बंद करा सकते हैं। वहीं अगर बच्चे की हायर एजुकेशन चहिए और पैसों की जरुरत हैं तब भी खाता बंद कर सकते हैं। खाता बंद करते समय सही दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। अगर कोई अकाउंट होल्डर दूसरे देश की नागरिकता पाता हैं तो इस स्थिति में भी खाते को मैच्योरिटी से बंद कराया जा सकता है।