ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

निवारदी मे वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती मनाने की तैयारी हुई।  विधायक आशीष शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक!

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ,मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उइके होंगे शामिल

अनिल उपाध्याय खातेगांव

- Install Android App -

खातेगांव तहसील के आदिवासी बाहुल्य का निवारदी में 5 अक्टूबर 2024 को आदिवासी गोंडवाना वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ विधायक आशीष शर्मा की अध्यक्षता में मनाई जाएगी। जिसके आयोजक एवं सूत्रधार सर्व आदिवासी समाज रहेगा।

गोंड समाज महासभा के संभाग उपाध्यक्ष आनंद करपै ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंहजी चौहान, मध्य प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संपदाजी उइके अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विधायक आशीष शर्मा के गृह निवास कन्नौद में बैठक आयोजित कर सभी सामाजिक भाइयों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें उपस्थित निवारदी सरपंच सुभान सिंह इवने, मोहन पटेल, आनंद करपे, मुकेश कूमरे, आशीष धुर्वे, रामदीन ,नारायण ,राजेंद्र उइकै, रामानंद परते, संजय परते, राजेंद्र , छगनलाल परते एवं सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।