हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को जिले के ग्राम नजरपुरा, आलमपुर व सिरकम्बा का दौरा कर वहां संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान, सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होने आलमपुर में जैविक खेती देखी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
नजरपुरा में आंगनवाड़ी, अस्पताल व उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम नजरपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को बिस्किट और टॉफी वितरित किये। उन्होने कार्यकर्ता से बच्चों की ऊँचाई और वजन नापने के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्र संबंधी सभी जानकारी पोषण ट्रेकर एप में नियमित रूप से अपडेट करते रहें।
उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आवश्यक रिपेयरिंग कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी को निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं व बच्चों के टायलेट व पेयजल की व्यवस्थाएं देखें तथा जहां जो भी परेशानी हो, उसका निराकरण कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने नजरपुरा में उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध खाद्यान्न के स्टॉक की जानकारी ली। उन्होने उचित मूल्य की दुकान के उपभोक्ताओं के मोबाइल सीडिंग एवं ई-केवायसी संबंधी प्रगति की जानकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से ली। कलेक्टर श्री सिंह ने उप स्वास्थ्य केन्द्र नजरपुरा का भी निरीक्षण किया और उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता से दस्तक अभियान तथा टीकाकरण कार्य के संबंध में पूछताछ की। उन्होने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली।
आलमपुर में जैविक खेती देखी, सिरकम्बा में उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने आलमपुर में भी आंगनवाड़ी केन्द्र व उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होने डॉ. शिवनारायण चाचरे द्वारा की जा रही जैविक खेती देखी। डॉ. चाचरे ने अपने खेत में वर्मीकम्पोस्ट, वर्मी वाश प्लांट, वर्मीकम्पोजर, डिकम्पोजर, फसलों के लिये जैविक कवच तैयार किये है। डॉ. चाचरे ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि जैविक खेती से कम लागत में वह अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहा है। डॉ. चाचरे ने उन्नत पशु पालन गतिविधियों का भी अवलोकन कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने सिरकम्बा के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को बिस्किट व टॉफी वितरित किये और बच्चों की वजन व ऊँचाई का सत्यापन किया तथा कार्यकर्ता को पोषण ट्रेकर एप पर जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होने सिरकम्बा में उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और उपस्थित उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ की।