ब्रेकिंग
हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं

रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को जिले के ग्राम नजरपुरा, आलमपुर व सिरकम्बा का दौरा कर वहां संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान, सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होने आलमपुर में जैविक खेती देखी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

नजरपुरा में आंगनवाड़ी, अस्पताल व उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण

 कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम नजरपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को बिस्किट और टॉफी वितरित किये। उन्होने कार्यकर्ता से बच्चों की ऊँचाई और वजन नापने के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्र संबंधी सभी जानकारी पोषण ट्रेकर एप में नियमित रूप से अपडेट करते रहें।

- Install Android App -

उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आवश्यक रिपेयरिंग कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी को निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं व बच्चों के टायलेट व पेयजल की व्यवस्थाएं देखें तथा जहां जो भी परेशानी हो, उसका निराकरण कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने नजरपुरा में उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध खाद्यान्न के स्टॉक की जानकारी ली। उन्होने उचित मूल्य की दुकान के उपभोक्ताओं के मोबाइल सीडिंग एवं ई-केवायसी संबंधी प्रगति की जानकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से ली। कलेक्टर श्री सिंह ने उप स्वास्थ्य केन्द्र नजरपुरा का भी निरीक्षण किया और उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता से दस्तक अभियान तथा टीकाकरण कार्य के संबंध में पूछताछ की। उन्होने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली।

आलमपुर में जैविक खेती देखी, सिरकम्बा में उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने आलमपुर में भी आंगनवाड़ी केन्द्र व उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होने डॉ. शिवनारायण चाचरे द्वारा की जा रही जैविक खेती देखी। डॉ. चाचरे ने अपने खेत में वर्मीकम्पोस्ट, वर्मी वाश प्लांट, वर्मीकम्पोजर, डिकम्पोजर, फसलों के लिये जैविक कवच तैयार किये है। डॉ. चाचरे ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि जैविक खेती से कम लागत में वह अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहा है। डॉ. चाचरे ने उन्नत पशु पालन गतिविधियों का भी अवलोकन कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने सिरकम्बा के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को बिस्किट व टॉफी वितरित किये और बच्चों की वजन व ऊँचाई का सत्यापन किया तथा कार्यकर्ता को पोषण ट्रेकर एप पर जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होने सिरकम्बा में उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और उपस्थित उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ की।