मस्जिदो को तिरपाल से ढँका जाएगा: रमजान पर मस्जिद कमेटी कर सकती रंगाई पुताई मूल ढांचे से बिना छेड़छाड़ के -12 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए आदेश
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र। वर्ष 2024 सम्भल सबसे ज्यादा चर्चा मे रहा।ज्ञात हो कि 25 फरवरी को मस्जिद कमेटी के वकील ने न्यायालय मे याचिका लगाई थी की मस्जिद ने रंगाई पुताई करनी है लेकिन हिन्दू पक्ष आपत्ति ले रहा है।
हाई कोर्ट ने दिया आदेश
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष को झटका देते हुए संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत दे दी है। 12 मार्च बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मस्जिद कमेटी मस्जिद की बाहरी दीवारों में रंगाई-पुताई करवा सकती है, वहीं रमजान के दौरान मस्जिद में लाइटिंग करवा सकती है, लेकिन ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
10 मस्जिदो को तिरपाल से ढँका जायेगा
होली को लेकर संभल प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें जिले की 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का आदेश जारी किया गया है। इसमें विवादित शाही मस्जिद भी शामिल है।
मामले में संभल के एएसपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों को आपसी सहमति से ढका जाएगा। यह फैसला होली पर निकाले जाने वाले चौपाइयों के जुलूस को देखते हुए लिया गया है। जुलूस रूट के दौरान पड़ने वाले सभी मस्जिदों को ढका जाएगा। जस्टिस अग्रवाल ने हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन से कहा कि हवा में बहस नहीं होती है। एडवोकेट जनरल यहां पर हैं, उनसे कहिए कि मस्जिद कमेटी को नोटिस दें।