देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,नागपुर में बाढ़ के कारण 71 गांवों का संपर्क टूटा, 2 की मौत,त्रिपुरा में 100 से अधिक परिवार बेघर
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में तेज बारिश का रेड अलर्ट है। बुधवार को खराब मौसम धुंध के कारण 6 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। 4 फ्लाइट जयपुर भेजी गईं और 2 फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गईं। तेज बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर पानी भर गया और कई घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। इनमें अरविंद मार्ग, जीके मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और NH 8 शामिल थे। इधर मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस राजस्व विभाग ओर एसडीईआरएफ जवान सहित पुलिस विभाग के जवान ग्रामीण क्षेत्र पर बाढ़ के हालातों को देखते हुए । टीम के साथ मुस्तैद है।
नागपुर में बाढ़ ने बिगाड़े हालात 2 युवक की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर में तेज बारिश के कारण 71 गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा है। बोरगांव गांव में 35 साल का युवक उफनते नाले में बह गया। उप्पलवाड़ी में भी 18 साल के लड़के की मौत हुई। नागपुर जिले के सभी स्कूल 9 जुलाई तक बंद हैं।
त्रिपुरा मे 100 से ज्यादा परिवार बेघर
त्रिपुरा में साउथ त्रिपुरा जिले में अचानक आई बाढ़ से 100 से ज्यादा परिवार बेघर हुए हैं। एहतियान जिले के सभी आंगनबाड़ी और स्कूल बंद किए गए हैं। यहां मुहुरी नदी का बहाव खतरे के निशान 15.70 मीटर से ऊपर है।