बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे –
संपूर्ण धरा राममय, चहुँ ओर राम की गूँज।
राम नाम से धन्य हुआ जीवन का हर क्षण।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ओरछा : भगवान श्रीराम प्रभु आज अयोध्या के मंदिर में विराजमान हो गए हैं। इस शुभ अवसर पर मप्र में भगवान श्री राम की नगरी ओरछा में भी विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। श्री राम राजा मंदिर में 5100 मिट्टी के दीपक जलाए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साथ बैठकर विशेष पूजा की।
ओरछा भी दुल्हन की तरह से सजाया श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर पावन नगरी ओरछा भी नवप्राणित हुई। ओरछा को भगवान राम की नगरी कही जाती है जब भगवान राम की बात चलती है अयोध्या के साथ ओरछा का नाम भी लिया जाता है। नगर में भगवान श्रीराम राजा सरकार मंदिर में आकर्षक रोशनी की गई है। सीएम की मौजूदगी में सोमवार को विशेष पूजन भी हुआ। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसमें शामिल हुए। देर शाम बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। रामराजा सरकार की नगरी से अयोध्या जी में रामलला की प्राण.प्रतिष्ठा महोत्सव के दिव्य महोत्सव संपन्न हुआ है।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |