ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

Ram Mandir Aayodhaya: 22 जनवरी तारीख, अद्भुत अपने घर मंदिर सजाना है। विराजेंगे रामलला मंदिर में, पूरे भारत को अयोध्या बनाना है, विश्वदीप मिश्रा अखिल भारतीय साहित्य परिषद का विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

मनावर (पवन प्रजापति )- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम में भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन सत्र को ध्यान में रखते हुए स्थानीय श्रीराम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के दौरान शुक्रवार रात्रि को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में रचनाकारों ने अयोध्या में श्री रामलला के विराजित होने पर देशवासियों के सौभाग्य और सनातन धर्म के लिए गौरव की बात बताइ।कार्यक्रम की शुरुआत भागवताचार्य पं विशाल शर्मा, विहिप जिला सेवा प्रमुख संजय जौहर, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की जिला संयोजिका दीपिका सोनी, मुख्य यजमान कैलाश प्रजापत, समाजसेवी दत्तेश शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा ने सरस्वती पूजन कर की ।
कवि सम्मेलन की शुरुआत सिंघाना के पैरोडीकार मुकेश मेहता ने देशभक्ति पैरोडी से की । अपनी कविता में उन्होंने कहा कि धन्य है वह माता जिसने ऐसा दूध पिलाया ,धन्य धन्य वह युवा जो देश के काम आया। हास्य कवि ओमप्रकाश मजेदार धुलसर ने अपने हास्य छंदों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया । ओज कवि पंकज प्रखर सिंघाना ने अपनी ओज रचना पाठ करते हुए कहा कि देकर आहुति देह की ज्वाला हुई विकराल सी,राम भक्त अड़े रहे बाबरी ढही किसी काल सी। रचनाकार विश्वदीप मिश्रा ने प्रभु श्री राम के अयोध्या मंदिर में विराजित होने पर सभी से धूमधाम से उत्सव मनाने की अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी तारीख अद्भुत ,अपने घर मंदिर सजाना है ।विराजेेंगे रामलला मंदिर में, पूरे भारत को अयोध्या बनाना है । हास्य कवि बंटी बम ने स्थानीय मुद्दों को अपनी हास्य चुटकियों के माध्यम से पेश करते हुए श्रोताओं को खूब हंसाया । कवियित्री दीपिका व्यास ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जब तक बन न जाए मंदिर अयोध्या में श्रीराम का,तब तक युवाओं वक्त नहीं है पल भर भी आराम का । बंटवारे की पीड़ा को अपनी रचना में उकेरते हुए कवि कुलदीप पंड्या सागर ने कहा कि मना तो ली स्वर्ण जयंती आजादी की घूम-धाम से,पर देखो ना सागर आग बटवारें की बुझा ना सके । गीतकार बसंत जख्मी ने भगवान श्री कृष्ण की लीला का बखान करते हुए कहा कि चौपट में खलछपट कर सब राजपाठ छीना, खींची सभा में साड़ी मुश्किल हुआ जीना, सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में ग़जलकार दीपक पटवा ने मां पर मार्मिक रचना एवं पंडित राकेश पुरोहित ने अपनी रचना में आडंबरो और कुरीतियों पर करारा प्रहार किया। मंच संचालक राम शर्मा परिंदा ने अपने हास्य रस से भरपूर संचालन से श्रोताओं को पूरे समय बैठाए रखा । आभार नितेंद्र मंडवाल ने जताया । कार्यक्रम में करण यादव,गौरव ठाकुर, पवन प्रजापत, विजय धनगर, संदीप जाजमे, कैलाश मंडलोई,राजा पाठक , संतोष बागेश्वर,आदि ने कवियों का स्वागत किया।

- Install Android App -

Don`t copy text!