ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में...

सिवनी मालवा: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा मप्र जन अभियान परिषद ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया

सिवनी मालवा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा मप्र जन अभियान परिषद ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। जल संरक्षण के महत्व विषय पर आधारित यह प्रतियोगिता टैगोर पब्लिक हा.से. स्कूल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर ग्रहणियों तक ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। रंगोली के माध्यम से जल संरक्षण का महत्व दर्शाया।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी जी ने उपस्थित होकर बनाई गई सभी रंगोली कला को देखा, प्रतिभागियों से उसका अर्थ समझा और सभी के प्रयास की सराहना की। आपने उपस्थित सभी जनों को भविष्य के दृष्टिकोण से जल को बचाने, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने पर मार्गदर्शन देकर शपथ दिलाई।

- Install Android App -

प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार में रुपए 2100 रिलाएबल सोसायटी, द्वितीय पुरस्कार रुपए 1500 लक्ष्मी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष सुगना जी लौवंशी द्वारा दिए। साथ ही अन्य तीन श्रेष्ठ पुरस्कार में रुपए ग्यारह- ग्यारह सौ की राशि पार्षद किरण शिव जी राठौर, टैगोर स्कूल संचालक दीपाली प्रवीण जी अवस्थी, जनपद सदस्य राधा हंस कुमार जी बरकुड़ द्वारा दिए गए। नि

र्णायक की भूमिका बीआरसी संगीता जी यादव, नेहा जी रघुवंशी, शीतल जी राजपूत ने निभाई। प्रतियोगिता में रुचि अजय बाथव प्रथम विजेता रही, द्वितीय स्थान पर पूर्वी महेंद्र लौवंशी, टिशा राजेंद्र विश्वकर्मा रही। अन्य विजेताओं में तनीषा मृत्युंजय सारला, प्रतिमा नर्मदाप्रसाद लौवंशी, नैंसी दिनेश बाथव तथा संतोषी सुनील गौर ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक हरिदास जी दायमा, ईश्वर विश्नोई, प्रवीण जी अवस्थी, देशबंधु जी मराठा, विवेक जी योगी, अक्षय जी दामड़े, आदर्श जी सोनी, पत्रकार राजा जी तिवारी, समाजसेवी अक्षत सिंह जी राजपूत एवं पुरस्कार प्रदाता उपस्थित रहे।