jhankar
ब्रेकिंग
Ladli bahna yojana मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  निभाया अपना वादा लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर... न्यायोत्सव-2025 के अंतर्गत विधिक सहायता शिविर में किया गया गर्म कपड़ों का वितरण* हरदा न्यूज़ :स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोषण उद्यान में किया श्रमदान* हरदा न्यूज़ :किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न* हरदा न्यूज़ :उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया गहन पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण* मध्यप्रदेश न्यूज़ :लाड़ली बहनों को इस माह मिली 1500 रूपये की राशि* हरदा न्यूज़ :केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह ... बिग न्यूज हरदा : कार ओर ऑटो में भिड़त बुजुर्ग गंभीर घायल, स्कूल के तीन बच्चों को चोट लगी। Harda news :जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं ‘ममलेश्वर लोक’ प्रोजेक्ट से जनता नाराज; तीर्थ का विकास श्रद्धा से हो, उजाड़ से नहीं - संत मंडल अध्यक...

नाबालिक के साथ बलात्कार :  फरार उदघोषित इनामी आरोपी को हंडिया पुलिस ने उज्जैन से किया गिरफ्तार !

हरदा: हंडिया  पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व अपराध क्र 393/23 धारा 363, 366,376 (2) एन भादवि 5एल/6 पाक्सो एक्ट में फारार उदघोषित ईनामी विधि उल्लंघनकारी बालक निवासी खेडा को विधिवत अभिरक्षा करने में सफलता प्राप्त की गई।

प्रकरण का विवरण ,,,

दिनांक 18/12/2023 को हंडिया थाना क्षेत्र निवासी फरियादी  43 वर्षीय व्यक्ति   ने रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञाक व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हंडिया में अपराध क्रमांक 393/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना में  अपहृता उम्र 17 साल 03/01/24 को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। पीडिता के कथनो के आधार पर आरोपी के विरुध्द धारा 366, 376 (2) एन भादवि, 5एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी विधि उल्लंघनकारी बालक कि अभिरक्षा के हर संभन प्रयास किये गए।

- Install Android App -

एसपी ने रखा था आरोपी पर 3 हजार का इनाम

पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा फरार आरोपी की अभिरक्षा में सहयोग व सूचना देने वालो को 3000 रु ईनाम दिये जाने की उदघोषणा की गई है ।

हंडिया पुलिस को। दिनांक 27/08/24 को आरोपी की लोकेशन जिला उज्जैन में मिलने पर थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार द्वारा सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 368 दीपक जाट, प्रआर 397 विजेन्द्र तोमर प्र आर 191 भीमसिंह राजपूत की टीम गठित कर जिला उज्जैन रवाना किया गया।, जिला उज्जैन से विधि उल्लंघनकारी बालक उम्र 17 साल निवासी खेडा को विधिवत अभिरक्षा पत्रक भर कर न्यायालय पेश किया गया।