ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

RBI के आदेश के बाद अब रविवार के दिन भी खुली रहेगी सभी बैंक शाखा, देखें पूरी जानकारी

भारत सरकार के अनुरोध के बाद RBI ने एक बड़ा फैसला लिया है। आ रही खबरों के अनुसार RBI के आदेश के बाद 31 मार्च 2024 रविवार के दिन देश भर की बैंक शाखाएं चालू रहेगी। भारत सरकार की प्राप्तियां एवं भुगतान से संबंधित ट्रांजैक्शन को देखने के लिए RBI द्वारा यह बड़ा निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार रविवार 31 मार्च 2024 के दिन बैंक ब्रांच चालू रहेगी।

हाल ही में RBI ने एक सर्कुलर जारी कर सभी ब्रांच शाखों को आदेश दिया है, यह आदेश बिजनेस से रिलेटेड बैंकों के लिए जारी किया गया है। जिसमें आरबीआई द्वारा बिजनेस रिलेटेड सभी बैंकों को 31 मार्च 2024 रविवार को खुला रखने का आदेश दिया गया है। आरबीआई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है, कि बैंक द्वारा 31 मार्च 2024 रविवार के दिन सरकारी कामों के साथ-साथ आम जनता के काम भी किए जाएंगे। इस दिन आम नागरिक को मिलने वाली सभी जरूरी सेवाएं पहले की तरह ही प्रदान की जाएगी। आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर सुनील टी एस नायर द्वारा यह सर्कुलर जारी किया गया है।

- Install Android App -

*31 मार्च को सेटल होते हैं सारे ट्रांजैक्शन*

31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन माना जाता है। 31 मार्च के दिन तक सभी सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन सेटल हो जाने चाहिए। 31 मार्च के दिन बैंक द्वारा NEFT और RTGS ट्रांजैक्शन को रात 12:00 बजे तक चालू रखा जाता है।

भारत सरकार द्वारा आरबीआई से अनुरोध किया गया था, 31 मार्च 2024 के दिन रविवार होने के कारण विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्य पेंडिंग रह सकते है, इसलिए सरकार द्वारा आरबीआई को रविवार के दिन बैंक शाखों को चालू रखना को कहा गया था। जिसको मानते हुए आरबीआई ने 31 मार्च 2024 रविवार के दिन बैंक शाखा को चालू रखने के निर्देश जारी किए हैं। RBI द्वारा सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं, कि उन्हें 31 मार्च 2024 रविवार के दिन बैंक शाखा चालू रखना होगा। इस दिन सरकारी कामों के साथ-साथ आम नागरिकों के काम भी किए जाएंगे।