पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान Mahendra Singh Dhoni के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput ने रविवार को आत्महत्या कर ली। मुंबई में बांद्रा स्थित निवास पर उन्होंने खुदकुशी की। Sushant Singh Rajput ने महेंद्रसिंह धोनी की बायोपिक MS Dhoni: The Untold Story में धोनी का किरदार निभाया था, इसके चलते उनका क्रिकेट जगत से करीबी कनेक्शन था। उनके इस तरह खुदकुशी की खबर सुनकर सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, रवि शास्त्री समेत सभी खेल हस्तियों को धक्का पहुंचा।
Sushant Singh Rajput के सुसाइड की खबर सुनने के बाद किसी को भी इसका यकीन नहीं हुआ और खेल जगत से जुड़े लोग इस खबर से स्तब्ध हैं। विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, कोच रवि शास्त्री, पूर्व कोच अनिल कुंबले, मिताली राज और अजिंक्य रहाणे समेत कई लोगों ने उनकी मौत पर संवेदना जताई है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर धक्का पहुंचा। इसे स्वीकार पाना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, मेरी सांत्वना उनके परिजनों और दोस्तों के साथ है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को इस खबर पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ। उन्होंने ट्वीट पर इस खबर पर दुख जताया और परिवार के साथ प्रति संवेदना जताई।
अनिल कुंबले ने लिखा, इस खबर को सुनकर सदमे में और बेहद दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, उनके जैसे युवा का सुसाइड करना धक्कादायक है। कोई नहीं जानता वे किस स्थिति से गुजर रहे थे।