हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा कलेक्टर हरदा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को पत्र प्रेषित कर शासकीय जिला चिकित्सालय हरदा से बस स्टैण्ड तक सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की गई है।
विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि शासकीय जिला चिकित्सालय हरदा से बस स्टैण्ड तक सड़क मार्ग जिसकी हालत काफी खराब हो रही है। सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्डे हो गए है। जिससे की दो पहिया वाहन चालकों को सड़क मार्ग पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं आये दिन दुर्घटनाएँ भी हो रही है साथ ही सड़क मार्ग पर काफी धूल उड़ती है जिसके कारण वहाँ के दुकानदारों को भी काफी परेशानियाँ होती है। अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त सड़क मार्ग का तत्काल मरम्मत कार्य कराये जाने का कष्ट करे। जिससे की क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा हो।