मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सतना | चित्रकूट मार्ग में चितहरा मोड़ के समीप स्थित नर्सरी के पास सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार युवक खड़े ट्रक से टकरा गए जिसके कारण बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि कुछ दूर दो वाहन आपस में टकरा गए। उक्त दुर्घटना टाटा 407 व ट्रक के बीच हुई लेकिन दूसरी दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जिस बाइक पर सवार होकर युवक जा रहे थे उसका नंबर एमपी 17 एमवाई 4151 है। रीवा जिले में रजिस्टर्ड है।
बाइक राजा भैया के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है
उक्त बाइक राजा भैया कोल के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद लगे जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं देर रात तक काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवा दिया है। मझगवां थाना पुलिस ने तीनों को शव कब्जे में लेकर पीएम अस्पताल भेजकर उनकी शिनाख्त में जुट गई है।